भैया 500 के खुल्ले मिलेंगे… एक नोट देकर शख्स ने लगाया 50,000 का चूना, वीडियो देख सिर खुजाती रह गई पुलिस!
चूरूः भैया 500 के खुल्ले मिलेंगे… यह बात कहता हुआ एक शख्स दुकान-दुकान घूम रहा था. सुबह के समय कई दुकानदारों के पास खुल्ले पैसे नहीं मिले. फिर वह एक दुकान पहुंचा, जहां उसने 500 के खुल्ले कराने की बात कही. दुकानदार ने कहा अभी देता हूं और उससे पांच सौ रुपए का नोट लेकर रखा और 100-100 के पांच नोट दे दिए, लेकिन देखते ही देखते युवक ने कब 50,000 रुपए उड़ा दिए दुकानदार को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद जब सीसीटीवी, फुटेज देखा तो उसके होश उड़ गए. रिकॉर्डिंग देख पुलिस भी सिर खुजाती रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला…
चूरू के उतरादा बाजार की एक दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. इस शातिर चोर के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने भीड़ भाड़ वाले स्थान पर कुछ ही सैकेंड में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की यह वारदात और अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुकान सहित बाजार में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस आरोपी की पहचान कर उसे तलाशने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान आ रहे हैं 350 से ज्यादा पाकिस्तानी, बॉर्डर पर जवानों की पैनी नजर, वजह ऐसी कि रोकेगा नहीं कोई!
शातिर बदमाश ने रुपए खुले कराने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी से पहले यह आरोपी कुछ दुकानों में भी गया, जहां उसने ₹500 का नोट छुट्टे करवाने की बात कही थी. दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में यह बदमाश नजर आ रहा है. यह वारदात बंसल मार्केटिंग की दुकान में हुई है. बंसल मार्केटिंग के नरेंद्र बजाज ने बताया कि दुकान के गले में रखें 50 हजार रुपये बदमाश चोरी कर ले गया. नरेंद्र बजाज ने बताया कि वह कुछ देर के लिए बैंक गया था उसका बेटा दुकान के अंदर मौजूद था तभी सिर पर टोपी लगाये एक व्यक्ति दुकान में घुसा और उसने बेटे को ₹500 छुट्टे करवाने के लिए दिए.
जब उसके बेटे ने गल्ला खोला तो आरोपी ने गल्ले में हाथ डाला और आंखों में धूल झोंकते हुए रुपए पार कर दिए. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह व्यक्ति सामने उसके पिताजी की दुकान में भी रुपए छुट्टे करवाने के लिए गया था. दोनों ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिसमें यह व्यक्ति कैद हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:13 IST