भाइयों में पुराने बर्तनों को बेचने के लिए मचा ‘घमासान’, छोटे भाई पर टूट पड़ा बड़े भाई का परिवार, ले ली जान

Last Updated:March 06, 2025, 07:17 IST
Karauli News : करौली जिले में घर के पुराने बर्तन बेचने की बात पर दो भाइयों में जोरदार घमासान हो गया. इस विवाद में बड़े भाई ने परिवार समेत छोटे भाई पर हमला कर उसकी जान ले ली. जानें कहां और कब हुई यह वारदात.
पुलिस की गिरफ्त में भाई का हत्या का आरोपी और उसका परिवार.
हाइलाइट्स
करौली में पुराने बर्तनों पर विवाद में हत्या.बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर जान ली.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
करौली. करौली के टोडाभीम उपखंड इलाके में हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों में पुराने बर्तनों को बेचने की बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ कि इसमें एक भाई ने परिवार समेत दूसरे भाई पर हमला कर उसकी जान तक ले ली. इस वारदात से पूरा गांव सन्न रह गया. पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात करीरी गांव में सोमवार देर रात को हुई थी. वहां दो भाइयों के बीच पुराने बर्तनों को बेचने को लेकर विवाद हो गया. बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर छोटे भाई विजय सिंह मीना के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में मृतक का पुत्र ऋषिकेश मीना और उसकी पत्नी अनीता भी घायल हो गए. उनका टोडाभीम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आरोपी महवा की तरफ भागने की फिराक में थेघटना के बाद ऋषिकेश मीना ने टोडाभीम थाने में मामला दर्ज कराया. इसमें उसने परिवार के ही कल्लूराम मीना, उसकी पत्नी इमरती और बेटी रचना सहित कुल पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. टोडाभीम थानाधिकारी कैलाश मीना ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वे दौसा जिले के महवा की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे.
अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही हैइस पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. फिलहाल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुराने बर्तनों को लेकर मचे कोहराम के बाद हुई हत्या की इस वारदात से विजय सिंह मीना के पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 07:17 IST
homerajasthan
भाइयों में पुराने बर्तनों को बेचने के लिए मचा ‘घमासान’, एक ने ली दूसरे की जान