Brucellosis disease spreading animals to humans in Rajasthan know symptoms prevention

Last Updated:February 28, 2025, 13:23 IST
ब्रूसेलोसिस मुख्य रूप से संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से फैलती है. खासतौर पर गर्भवती गाय, भैंस या बकरियों में यह बीमारी गर्भपात का कारण बनती है. संक्रमित पशु का भ्रूण मृत होकर सड़ जाता है और उससे दुर्गंध आत…और पढ़ेंX
जानवरों से इंसानों में फैल रही एक खतरनाक बीमारी
हाइलाइट्स
राजस्थान में ब्रूसेलोसिस बीमारी तेजी से फैल रही है.संक्रमित पशुओं से इंसानों में फैलती है ब्रूसेलोसिस.तेज़ बुखार और वजन कम होना इंसानों में ब्रूसेलोसिस के लक्षण हैं.
करौली:- राजस्थान में पशुओं के जरिए इंसानों में एक खतरनाक बीमारी तेजी से फैल रही है, जिसने चिकित्सा विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी गाय, भैंस और बकरियों से इंसानों में फैल रही है. इस बीमारी का नाम ब्रूसेलोसिस है, जो एक जूनोटिक (जानवरों से इंसानों में फैलने वाली) बीमारी है. पशु चिकित्सकों के अनुसार, यह बीमारी पशुओं में छिपी रहती है और अक्सर इसका पता भी समय पर नहीं चलता है.
पशुओं में कैसे फैलती है यह बीमारी वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ब्रह्म कुमार पांडे के अनुसार, ब्रूसेलोसिस मुख्य रूप से संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से फैलती है. खासतौर पर गर्भवती गाय, भैंस या बकरियों में यह बीमारी गर्भपात का कारण बनती है. संक्रमित पशु का भ्रूण मृत होकर सड़ जाता है और उससे दुर्गंध आती है. इसके अलावा, गर्भपात के समय प्लेसेंटा भी सड़ा हुआ होता है.
छुपी हुई है ये बीमारी, जल्दी नहीं चलता पता ब्रूसेलोसिस एक धीमे असर करने वाली बीमारी है, जिससे पशुपालकों को इसका तुरंत पता नहीं चलता. आमतौर पर इस बीमारी का पता तब चलता है, जब गर्भवती पशु का गर्भपात होता है. इसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. सबसे खतरनाक बात यह है कि संक्रमित पशु एक बार गर्भपात कर ले, तो आगे भी इसकी संभावना बनी रहती है, जिससे पशुपालक की आजीविका प्रभावित होती है.
इंसानों में ब्रूसेलोसिस के लक्षणयह बीमारी सिर्फ पशुओं तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उनके संपर्क में रहने वाले पशुपालकों और किसानों में भी फैल जाती है. ब्रूसेलोसिस के लक्षण इंसानों में कुछ इस प्रकार दिखते हैं:लगातार तेज़ बुखार रहनाअचानक वजन कम होनाब्लड प्रेशर बढ़नालंबे समय तक बीमारी बनी रहना
डॉ. पांडे लोकल 18 को बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों के बहुत से पशुपालक इस इस बीमारी से ग्रस्त होते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे इसका सही समय पर इलाज नहीं करा पाते. पशुओं में ब्रूसेलोसिस का कोई सीधा इलाज नहीं है, लेकिन इसका टीकाकरण उपलब्ध है. भारत सरकार ने ‘नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’ के तहत पशुओं के टीकाकरण की योजना शुरू की है. गांवों में पशुपालन विभाग द्वारा संक्रमित पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है
इंसानों में ब्रूसेलोसिस का इलाजपशुपालकों को चाहिए कि संक्रमित पशुओं से दूरी बनाकर रखें और उनकी नियमित जांच कराएं. अगर इंसानों में समय पर ब्रूसेलोसिस का पता चल जाए, तो सही दवाओं और इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है. डॉ. पांडे Local 18 को बताते हैं कि अगर बुखार लंबे समय तक बना रहे और वजन अचानक गिरने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 13:23 IST
homerajasthan
राजस्थान में जानवरों से इंसानों में फैल रही ये बीमारी, जानें क्या हैं लक्षण