Brutal incident of rape attempt in jaipur accused harshly murdered woman dead body thrown in well rjsr

हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर ग्रामीण के तूंगा थाना इलाके एक महिला से रेप का प्रयास (Rape Attempt) करने के बाद उसकी निर्मम हत्या (Murder) कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला की हत्या कर उसके निवस्त्र शव (Naked dead body) को करीब 150 मीटर दूरी तक घसीटकर एक सूखे कुएं में फेंक दिया. महिला का शव पुलिस को आठ जनवरी को मिला था. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रह्लाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 8 जनवरी को तूंगा थानाधिकारी को सूचना मिली कि ग्राम दनाऊ कलां में कुएं में एक महिला का शव पड़ा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने कुएं में पड़े महिला के शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त करवाई. महिला की शिनाख्त पास के गांव की निवासी के रूप में हुई.
7 जनवरी की शाम को लापता हुई थी महिला
उसके बाद मृतका के भाई ने इस संबंध में रिपोर्ट दी. मृतका के भाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन उसके साथ रह रही थी. वह 7 जनवरी की शाम को अचानक लापता हो गई थी. 8 जनवरी को उसका शव कुएं में पड़ा मिला. शव की हालत देखकर पुलिस ने रेप की संभावना जताई थी. उसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने तकनीकी संसाधनों, पूछताछ और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लेडीज चप्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
इस रेप और मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया आरोपी राजू मीणा दनाउ कला गांव स्थित जमादारों की ढाणी का रहने वाला है. पुलिस घटनास्थल पर मिली लेडीज चप्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर लेडीज चप्पल की जोड़ी मिली थी. उस पर फूंकनी को गर्म कर गोदने के निशान थे. इसके साथ ही चप्पल की एड़ी के पास खून के धब्बे पाए गए.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास की ढाणियों में चप्पल की पहचान के लिये पारंपरिक प्रणाली का प्रयोग करते हुए राजू मीणा को डिटेन किया. बाद में उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस वारदात के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
महिला को अकेली देखकर डोल गई थी आरोपी की नीयत
आरोपी राजू मीणा 7 जनवरी को घासीपुरा रोड़ पर अकेला घूम रहा था. इस दौरान उसे सामने से महिला अकेली आती हुई दिखाई दी. सुनसान इलाका होने और अंधेरा होने के कारण राजू ने महिला के साथ रेप करने की सोची. वह उसे पकड़कर खेत मे ले गया. वहां उसे महिला से रेप का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया.
आरोपी सफल नहीं हुआ तो पत्थर से वारकर की महिला की हत्या
रेप के प्रयास के दौरान महिला ने खुद को आरोपी से छुड़ाने के प्रयास किया. इसके चलते वह घायल हो गई. आरोपी जब अपने मंसू्बों में सफल नहीं हो पाया तो उसने महिला की पत्थर से वारकर हत्या कर दी. बाद में शव को करीब डेढ़ सौ मीटर घसीटकर पास ही स्थित कुएं पर ले गया. वहां उसने शव को 100 फीट गहरे कुएं में डाल दिया और फरार हो गया.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news