Bryan Johnson spends Rs 16 crore every year to look 18 years old Ex | 18 साल का दिखने के लिए हर साल 16 करोड़ खर्च करता है ये एक्टर, गर्लफ्रेंड ने कर दिया मुकदमा
मुंबईPublished: Dec 20, 2023 03:56:31 pm
Bryan Johnson Life Style: अमेरिकी टेक टाइकून और अरबपति ब्रायन जॉनसन का कभी मरने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी छोड़ दिया है। इसके बारे में नए खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है।
अमेरिकी अरबपति ब्रॉयन जॉनसन और उनकी मंगेतर रहीं टैरिन साउदर्न
Bryan Johnson Life Style: कौन चाहता है कि बुढ़ापा आए? लेकिन एक न एक दिन तो आना ही है। जब आयु बढ़ती है, तो चेहरे पर झुर्रियां आना भी स्वाभाविक है, और इसके बाद एक दिन आख़िरी समय भी आएगा। लेकिन एक अरबपति ने प्राकृतिक नियमों को चुनौती देने का निर्णय लिया है। उनका उद्देश्य है न केवल बुढ़ा होने से बचना, बल्कि कभी नहीं मरना। इसके लिए उन्होंने रोज़ाना 110 गोलियां खाने का नियम बनाया है। हमेशा जवान रहने के लिए उन्होंने हर साल 16 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।