BSF 60th Foundation Day: भारत अजेय है और इसे कोई पराजित नहीं कर सकता- अमित शाह
जोधपुर. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 60वें स्थापना दिवस पर रविवार को आयोजित समारोह में शामिल होने जोधपुर आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत अजेय है और इसे कोई पराजित नहीं कर सकता. जब पूरा देश सो रहा होता है तब आप पहली रक्षा पंक्ति में ड्यूटी करते हैं. शाह ने कहा कि सितंबर 1965 से लेकर आज तक निरंतर देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमा को सुरक्षा देने का आपका जो रिकॉर्ड बनाया है इसके लिए बीएसएफ के अधिकारियों से लेकर जवान तक सभी अभिनंदन के पात्र हैं.
शाह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मालूम है आपकी ड्यूटी कठिन है. जवान अपना स्वर्णकाल 45 से 45 डिग्री तक परिस्थितियों में ड्यूटी करते हुए बीतता है. 140 करोड़ देशवासियों में सुरक्षा का जो विश्वास पैदा हुआ है इसका श्रेय BSF को जाता है. देश की रक्षा के लिए सीमा प्रहरियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. शाह ने कहा कि 1992 शहीद जवान जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया मैं उनको भी सैल्यूट करने यहां आया हूं. सीमा सुरक्षा बल सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला है.
आपकी चुस्ती फुर्ती तारीफ योग्य हैउन्होंने कहा कि बीएसएफ ने अपने जवानों की बहादुरी, समर्पण और वीरता के कारण देश की सुरक्षा के इतिहास में कई स्वर्णिम पृष्ठ पर अपना गौरवपूर्ण अधिकार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. जनता आपके परिवार जनों की ऋणी रहेगी. आपकी भी ऋणी रहेगी और मैं समग्र राष्ट्र की ओर से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. विश्व के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिन की भव्य परेड को हम सभी ने देखा है. आपकी चुस्ती फुर्ती तारीफ योग्य है.
एंटी ड्रोन गन के सकारात्मक परिणाम मिले हैंशाह ने बीएसएफ की सुरक्षा ड्यूटी के अलावा किए गए अन्य कार्यों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने वृक्षारोपण और मधुमक्खी पालन में बहुत बेहतर काम किया है. 2045 तक भारत हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह कल्पना आपके बिना अधूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन की समस्या और बढ़ने वाली है. रक्षा विभाग के डीआरडीओ और अन्य सभी विभागों ने मिलकर एक एंटी ड्रोन गन का निर्माण किया है. उसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. शाह ने अपने संबोधन बीएसएफ के जवानों को दी जा रही सुविधाओं का भी जिक्र किया. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 14:49 IST