National
BSF bows its head in honor of martyred border guards | BSF ने शहीद सीमा प्रहरियों के सम्मान में नवाया शीश
नई दिल्लीPublished: Oct 23, 2023 08:43:17 pm
– राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित, शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
BSF ने शहीद सीमा प्रहरियों के सम्मान में नवाया शीश
नई दिल्ली। मातृ भूमि की रक्षा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले सीमा प्रहरियों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से सोमवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आयोजित समारोह में श्रद्धा के साथ याद किया गया। बीएसएफ के अधिकारियों, सीमा प्रहरियों के परिवारों व बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों ने पुलिस स्मारक स्थित ‘वीरता की दीवार’ पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान शहीद सीमा प्रहरियों के आश्रितों का सम्मान भी किया गया।