तपती रेत पर BSF के जवान ने सेका पापड़, राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री, सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

राजस्थान में अब गर्मी ने उग्र रूप ले लिया है.भीषण गर्मी एवं हीटवेव ने लोगों का जन जीवन प्रभावित कर रख दिया.दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में भी राहत नहीं है. तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. प्रदेश में इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं. बीएसएफ की ओर से बुधवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया.
इसमें बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का है. यहां इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं. यह बॉर्डर एरिया बीकानेर से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यह वीडियो भारत-पाक बॉर्डर का है. यहां तापमान 50 पार हो चुका है. इसके बाद भी बीएसएफ की महिला जवान इस भीषण गर्मी में भी गश्त करती नजर आईं.
सुबह से शाम तक लू के थपेड़े, दोपहर में कर्फ्यूसुबह जब सूर्य देव की किरणो ने दर्शन दिए तभी से सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया, हालात ये थे कि सुबह साढ़े 8 बजे तो जमीन इतनी गर्म हो गई कि नंगे पांव घूमना दुभर हो गया, बिना चप्पल-जूतों के पांव नीचे जलने लग गए थे. वाहनों पर चलने वाले लोगों को सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा के थपेड़े लगना शुरू हो गए. जिसमें सुबह 11 से शाम छह बजे तो हालात ही खराब हो गए. एक ओर तेजधूप तो दूसरी ओर लू के थपेड़ो ने लोगों को झुलसा कर रख दिया.भीषण गर्मी में बाजारों में भीड़ कम हो गई और सड़कें सूनी नजर आई.मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक हीटवेव चलेगी. ऐसे कई जिलों में तो विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 08:49 IST