National
bsf lodges strong protest with pak rangers over firing from across the border | 2021 के बाद पहला बड़ा संघर्ष-विराम उल्लंघन, BSF ने पाक रेंजर्स के सामने जताया कड़ा विरोध

नई दिल्लीPublished: Oct 28, 2023 10:22:29 pm
पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती गांवों पर गोलाबारी करने के एक दिन बाद सीमा सुरक्षा बल, जम्मू फ्रंटियर ने शनिवार को यहां ऑक्ट्रोई पोस्ट पर एक फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
BSF
जम्मू कश्मीर के अरनिया इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के सामने बॉर्डर पर गोलीबारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बीओपी ऑक्ट्रोई पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच विंग कमांडर-कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई।