BSF Story: वेटरनरी साइंस में डिग्री, फिर BSF में बनीं असिस्टेंट कमांडेंट, अब जीतीं यह खिताब

Last Updated:March 05, 2025, 11:47 IST
BSF की असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. रश्मि ने चंडीगढ़ में टफमैन 24-घंटे स्टेडियम रन में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 24.47 किमी की दूरी तय की. उनकी सफलता BSF की फिटनेस प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
BSF Story: बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट ने जीतीं यह खिताब
BSF Story: कहा जाता है कि इंसान किसी भी फील्ड में सफल हो सकता है, बशर्ते उनके अंदर उस चीज को पाने की ललक होनी चाहिए. ऐसी ही कहानी BSF की असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. रश्मि की है, जिन्होंने 1 से 2 मार्च 2025 तक चंडीगढ़ में आयोजित टफमैन 24-घंटे स्टेडियम रन के 7वें संस्करण में अपनी कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डॉ. रश्मि ने अपनी एंड्यूरेंस कैपेसिटी और एथलेटिक स्किल का शानदार परफॉर्मेंस किया है.
तीन घंटे की दौड़ में शानदार परफॉर्मेंसडॉ. रश्मि ने तीन घंटे की सिंगल दौड़ में भाग लेते हुए 24.47 किलोमीटर की दूरी तय की. उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें पोडियम पर स्थान दिलाया और उनकी असाधारण फिटनेस और मेंटल टफनेस को दर्शाता है. टफमैन 24-घंटे स्टेडियम रन एक चुनौतीपूर्ण एंड्यूरेंस कंपटीशन है, जिसमें एथलीटों को 1 घंटे, 3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 24 घंटे की सिंगल दौड़ के साथ-साथ टीम रिले इवेंट में अपनी क्षमता को परखने का अवसर मिलता है.
वेटरनरी साइंस में हासिल की डिग्रीडॉ. रश्मि सीमा सुरक्षा बल (BSF) में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (VAS) हैं. उन्होंने वेटरनरी साइंस में ही ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर चुके हैं. उनकी उपलब्धि उनके निजी समर्पण के साथ-साथ BSF द्वारा फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. डॉ. रश्मि की सफलता न केवल उनके सहकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह सुरक्षा बलों में हाई फिटनेस मानकों को बनाए रखने के महत्व को भी बताता है.
BSF महानिदेशक की सराहनाBSF के महानिदेशक ने डॉ. रश्मि के शानदार परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियां बल को गौरवान्वित करती हैं और इसके कर्मियों में मौजूद दृढ़ संकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी की भावना को उजागर करती हैं. डॉ. रश्मि की टफमैन 24-घंटे स्टेडियम रन में सफलता BSF अधिकारियों द्वारा अपनाए जाने वाले कठोर ट्रेनिंग और डिसिप्लिन का प्रमाण है.
असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. रश्मि का पोडियम फिनिश BSF के लिए एक गर्व का क्षण है. इसके साथ ही यह भी दर्शाता है कि बल के अधिकारी कई क्षेत्रों में बेहतरीन परफॉर्म कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…इतिहास के आईने में 5 मार्च, इस दिन की बड़ी घटनाओं पर एक नजर, पढ़ें ऐसे रोचक सवालों के जबावराजस्थान बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, 20 लाख छात्र होंगे शामिल, ऐसे की जाएगी निगरानी
First Published :
March 05, 2025, 11:47 IST
homecareer
वेटरनरी साइंस में डिग्री, फिर BSF में बनीं असिस्टेंट कमांडेंट, जीतीं यह खिताब