श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर अरेस्ट

Last Updated:May 03, 2025, 20:13 IST
श्रीगंगानगर में BSF ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है. वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ जारी है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
श्रीगंगानगर: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी सफलता हासिल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. वह बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, तभी सतर्क BSF जवानों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. BSF के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके सीमा पार करने के इरादे का पता लगाया जा सके. इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. BSF के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं और सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi..com पर…
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
homerajasthan
श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, PAK रेंजर अरेस्ट