Tech

bsnl 199 rupees plan offers 2gb high speed data 1 months validity know benefits- BSNL का दमदार प्लान, मात्र 199 रुपये में मिलता है 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट, मिलेंगे और भी फायदे

Last Updated:September 20, 2025, 15:09 IST

BSNL ने एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को कई फायदे दिए जा रहे हैं. प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS भी मिलते हैं.BSNL का दमदार प्लान, मात्र 199 रुपये में मिलता है 2GB हाई-स्पीड इंटरनेटBSNL का रिचार्ज कई फायदों के साथ आता है.

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. नए प्लान की कीमत ₹199 है. ये पैक खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो कम दाम में डेटा और कॉलिंग का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और हर दिन 100SMS की सुविधा मिलती है. यानी ये एक महीने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. हालांकि रोज़ का डेटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी, जो सिर्फ बेसिक ब्राउज़िंग के लिए पर्याप्त है.

इस प्लान का एक छोटा सी शर्त ये है कि इसे सिर्फ बीएसएनएल की वेबसाइट या सेल्फ-केयर ऐप के जरिए ही रिचार्ज किया जा सकता है. हालांकि ग्राहकों को राहत देते हुए कंपनी इस रिचार्ज पर 2% का डिस्काउंट भी उपलब्ध करवा रही है. इसका मतलब है कि सस्ते दाम में ज्यादा फायदा अब आसानी से यूज़र्स को मिल सकता है.

बीएसएनएल ने इस प्लान के अलावा भी कई पॉकेट-फ्रेंडली पैक्स उपलब्ध करवाए हैं. उदाहरण के तौर पर, ₹107 वाला पैक 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 3GB डेटा और 200 मिनट कॉलिंग की सुविधा देता है. वहीं ₹141 का प्लान 28 दिनों तक रोज़ 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 200SMS प्रतिदिन के साथ आता है.

इसके अलावा ₹147 वाले पैक में एक बार का 10GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन होती है. वहीं ₹149 का पॉपुलर पैक ग्राहकों को 28 दिनों तक रोज़ 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन उपलब्ध कराता है.

दूसरी कंपनियों को टक्करएयरटेल जैसी बड़ी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल अपने बजट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान्स के जरिए उन ग्राहकों को लुभा रहा है, जिन्हें कम कीमत पर ज्यादा फायदा चाहिए.

नया ₹199 प्रीपेड प्लान छात्रों, ट्रैवलर्स और ऐसे यूज़र्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है जो सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 15:09 IST

hometech

BSNL का दमदार प्लान, मात्र 199 रुपये में मिलता है 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj