Tech

BSNL 3 new prepaid plans comes with 70 days validity cheaper than airtel vodafone idea- BSNL के ये 3 नए प्लान सबकी कर देंगे छुट्टी, काफी कम दाम में मिलते हैं ढेरों फायदे, हर दिन 2.5GB डेटा

Last Updated:September 28, 2025, 07:54 IST

BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नया ₹225 प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसमें 2.5GB डेटा/दिन, अनलिमिटेड कॉल और SMS मिलते हैं. इसके अलावा भी दो सस्ते प्लान आए हैं.BSNL के ये 3 नए प्लान सबकी करेंगे छुट्टी, कम दाम में मिलते हैं ढेरों फायदेसस्ते हैं BSNL के ये प्लान.

BSNL के 4जी का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है, और 27 सितंबर, 2025 को लोगों का ये इंतज़ार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी 4G स्टैक का उद्घाटन किया, जो पूरी तरह से भारतीय सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर बनाया गया है. 4जी आने के बाद अब ग्राहकों को बढ़ियां डेटा स्पीड और नेटवर्क क्वालिटी में भारी सुधार मिलेगा. यह सेवा लाखों BSNL ग्राहकों के लिए तेज इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं है कि BSNL की 4जी स्पीड कितनी रहेगी और इसके रिचार्ज पैक कितने के होंगे. लेकिन इस बीच BSNL ने एक दमदार प्रीपेड प्लान पेश किया है.

सरकारी कंपनी ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹225 है. इसका मकसद बजट में स्मार्ट यूजर्स को लुभाना है. आइए जानते हैं किन फायदों के साथ आता है ये प्लान.

₹225 वाला ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी कि 30 दिन के हिसाब से इसमें हर दिन का खर्च लगभग ₹7.50 का आता है. इस प्लान में हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं.

डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 40Kbps रह जाती है. इस प्लान की कीमत प्राइवेट कंपनियों की तुलना में काफी कम है और यह यूजर्स को महीने भर की कॉल और इंटरनेट जरूरतें पूरी करने का मौका देता है.

ये दो प्लान भी कमाल के हैं…इसके अलावा BSNL ₹199 वाला प्लान भी पेश किया है. ये 30 दिनों के लिए वैध होगा. इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS मिलते हैं. इसके अलावा ₹197 वाला प्लान सबसे लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, जो 70 दिनों तक चलता है. इसमें पहले 15 दिनों के लिए 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल/SMS मिलता है, जबकि बाकी 55 दिनों में डेटा 50MB प्रतिदिन रह जाता है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 28, 2025, 07:52 IST

hometech

BSNL के ये 3 नए प्लान सबकी करेंगे छुट्टी, कम दाम में मिलते हैं ढेरों फायदे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj