Tech

bsnl 599 rupees plan upgraded get new benefits more data 4tb monthly 100mbps speed- BSNL ने दी खुशखबरी, कंपनी के इस सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान में अब मिलेगा 4TB डेटा, स्पीड होगी कमाल!

हाइलाइट्स

BSNL प्लान में बदलाव के बाद इसे 100Mbps स्पीड के साथ पेश किया गया है.कंपनी ने प्लान को 4TB मासिक डेटा देने के लिए अपग्रेड किया है.

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने एक ब्रॉडबैंड प्लान की स्पीड और डेटा बेनिफिट में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी का ये 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान एक बजट प्लान है, और अब इसमें अपग्रेड के साथ ग्राहकों को नई सुविधा और ज़्यादा फायदा दिया जाएगा. अगर आप भी अपने घर पर ब्रॉडबैंड लगवाने की सोच रहे हैं या फिर पहले से किसी प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आप किन बेनिफिट का फायदा पा सकते हैं.

बीएसएनएल ने 2020 में 599 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के समय इस 599 रुपये वाले प्लान में 3.3TB मासिक डेटा के साथ 60Mbps डाउनलोड और अपलोड स्पीड की पेशकश की गई थी. दिए गए डेटा की खपत के बाद प्लान की स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती थी.

ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती

बीएसएनएल का 599 रुपये का फाइबर बेसिक प्लस प्लान 2020 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. आइए प्लान के पुराने फायदों से शुरुआत करें, और फिर जानें कि अपग्रेड होने के बाद इसमें क्या फायदा दिया जाएगा.

प्लान में बदलाव के बाद इसे 100Mbps स्पीड और 4TB मासिक डेटा देने के लिए अपग्रेड किया गया है. दिए गए डेटा की खपत के बाद यूज़र्स अब 4Mbps की कम स्पीड पर इंटरनेट ब्राउज़ कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा

ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएसएनएल की ओर से 599 रुपये का एक और प्लान पेश किया गया है, जिसे फाइबर बेसिक ओटीटी प्लान कहा जाता है. इसमें 75Mbps स्पीड और 4TB मासिक डेटा मिलता है. प्लान में यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार सुपर का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

Tags: Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 08:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj