BSNL cheapest plan from jio airtel vodafone idea sasta plan for 2 months under 400 rupees daily 2gb data

Last Updated:November 03, 2025, 13:42 IST
BSNL ने ₹347 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूज़र्स को 50 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज़ाना और 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. यह प्लान वोडाफोन और एयरटेल की तुलना में काफी सस्ता है और लंबे समय तक रिचार्ज से छुटकारा देता है….
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए और किफायती प्लान लेकर आती रहती है. BSNL के रिचार्ज प्लान हमेशा से यूज़र्स के बीच पॉपुलर रहे हैं, क्योंकि ये एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ते हैं. अगर आप भी BSNL सिम का इस्तेमाल करते हैं या कंपनी की सर्विस में स्विच करने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे शानदार प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत ₹347 है और इसमें ढेर सारे फायदे मिलते हैं.

अगर आप लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं और किफायती प्लान की तलाश में हैं, तो BSNL का ₹347 वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. कम दाम में लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 2GB डेटा, इससे बेहतर डील ढूंढना मुश्किल है.

BSNL ₹347 प्लान के फायदे- BSNL ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस प्लान की जानकारी शेयर की है. कंपनी के मुताबिक, अगर आप एक लॉन्ग वैलिडिटी और बजट-फ्रेंडली प्लान चाहते हैं, तो ₹347 वाला यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

इस प्लान में यूज़र्स को कई तरह के मिलते हैं. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज़ाना, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है.

प्लान का 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80kbps रह जाती है, जिससे आप बेसिक ब्राउज़िंग जारी रख सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 50 दिन की है, यानी लगभग दो महीने तक आपको रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

बाकी कंपनियों से सस्ता विकल्प- जब हम वोडाफोन आइडिया या एयरटेल के प्लान्स से तुलना करते हैं, तो यह साफ दिखता है कि BSNL का ₹347 प्लान काफी सस्ता है. एयरटेल, वोडाफोन में इस तरह के डेटा और कॉलिंग वाले प्लान ₹400 से ज़्यादा में आते हैं.

BSNL ने हाल ही में अपने 4G नेटवर्क को कई शहरों में शुरू किया है, जिससे नेटवर्क क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. ऐसे में जिन इलाकों में BSNL का कवरेज मजबूत है, वहां यह प्लान यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित हो सकता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 13:40 IST
hometech
BSNL का सस्ता प्लान देख मची लूट, कम दाम में हर दिन 2GB डेटा, नहीं देता कोई और



