जयपुर से शुरू हुई वाराणसी और अमृतसर के लिए फ्लाइट, अहमदाबाद के लिए भी बढ़ी एक और फ्लाइट

जयपुर : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लागातार बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है, जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल शुरू होने के बाद से लगातार फ्लाइट्स की संख्या बढ़ रही हैं, हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा घरेलू फ्लाइट में भी बढ़ोत्तरी हुई है, आज से जयपुर एयरपोर्ट से 2 शहर अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधे फ्लाइट शुरू हो गई है, जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या 68 से बढ़कर 71 हो गई हैं.
अमृतसर और वाराणसी के बाद जयपुर से अहमदाबाद के लिए भी जल्द फ्लाइट शुरू होगी, आपको बता दें जयपुर से अमृतसर के लिए पिछले साल फ्लाइट बंद थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया हैं, जयपुर एयरपोर्ट से अमृतसर, वाराणसी के लिए स्पाइसजेट एयरलाइन द्वारा शुरू की जाएगी. आपको बता दें अभी जयपुर से अहमदाबाद के 5 फ्लाइट का संचालन हो रहा जिसमें एक फ्लाइट और बढ़ा दी गई हैं, इससे पहले जयपुर से अमृतसर के लिए पिछले साल तक स्पाइसजेट की ही फ्लाइट संचालित थी, जबकि वाराणसी के लिए कोरोना से पहले सीधी फ्लाइट थी, जयपुर से 4 साल बाद वाराणसी के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत होने जा रही हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर होने लगी हैं फ्लाइट डायवर्ट जयपुर एयरपोर्ट राजस्थान का सबसे बड़ा और पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हैं, जहां रोजाना 60 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता हैं, लेकिन बीच-बीच में अन्य शहरों की फ्लाइट को यहां कई बार लैंड करवाया गया हैं, हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ से गाजियाबाद जा रही फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते गुरुवार को जयपुर डायवर्ट किया गया, मामला स्टार एयर की फ्लाइट एस5-187 का है, फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई, ऐसे में उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट्स में बम की धमकियों के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी.
विंटर शेड्यूल में इन शहरों के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, उदयपुर, चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए पहले से ही फ्लाइट संचालित हो रही हैं लेकिन जल्द ही विंटर शेड्यूल के साथ ही गुवाहाटी, रांची, नागपुर, पटना और हिसार जैसे शहरों के लिए भी जल्दी फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट से नवंबर के आखिरी सप्ताह से गुवाहाटी के लिए 7, रांची के लिए 4, नागपुर के लिए 7, पटना के लिए 4 और हिसार के लिए 5 फ्लाइट हर सप्ताह उड़ान भरेंगी,
भुवनेश्वर, गोवा, अमृतसर और वाराणसी जैसे शहरों के लिए भी जल्दी नई फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं, आपको बता दें इन शहरों के लिए जयपुर से पहले भी उड़ानें शुरू की गई थीं, लेकिन यात्रियों की कम संख्या और परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण एयरलाइंस ने सेवाएं रोक दी थीं, लेकिन एक बार फिर से इन सभी शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 16:09 IST