Budget 2024 Live: कौन देगा 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप, कितनी मिलेगी सैलरी, वित्त मंत्री ने किया खुलासा
Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट युवाओं पर काफी फोकस रहा. इस दौरान उन्होंने अपने बजट में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना लांच करने जा रही है. जिसके तहत उन्हें 6 हजार रुपये तक का मानदेय भी दिया जाएगा. इससे देश में रोजगार और कौशल विकास क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि सरकार 500 से अधिक कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि ‘सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें प्रत्येक को 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और एक बार की सहायता के रूप में 6000 रुपये दिए जाएंगे’
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:29 IST