सेना के जवानों को न होने पाए ब्लड की कमी, भीलवाड़ा के युवाओं ने से किया ये काम

Last Updated:May 11, 2025, 23:24 IST
Bhilwara news in hindi: भीलवाड़ा शहर और जिले भर की स्वयंसेवी संस्था और संगठन आज महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक में पहुंचे और सभी युवाओं ने देश के जवानों के लिए ब्लड डोनेट किया है.X
रक्तदान करते हुए युवा
भीलवाड़ा: एक तरफ जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया वहीं लोग भी देश की सेना का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इस बीच युवाओं ने भी सेना के प्रति की मदद के लिए एक बेहतरीन प्रयास किया है. युद्ध के मैदान में जवानों को रक्त की कमी न हो इसके लिए भीलवाड़ा के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इसके तहत भीलवाड़ा के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक में आज रक्तदान देश के नाम शिविर का आयोजन किया गया. यहां भीलवाड़ा के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों ने युवाओं को प्रोत्साहित कर रक्तदान करवाया. इस रक्तदान शिविर में न केवल युवा बल्कि महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई हैं. बड़ी संख्या में भीलवाड़ा के लोगों ने इंडियन आर्मी और भारत देश की सेवा के लिए रक्तदान किया है.
पहली बार रक्तदान करने वाली युवती ईशा सिंह ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें इंडियन आर्मी के जवान अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ईशा ने कहा कि रक्तदान के जरिए वह भी इंडियन आर्मी को अपना सहयोग दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आज मैंने इसके लिए पहली बार रक्तदान किया है और मुझे इस बात के लिए बहुत ज्यादा खुशी हो रही है कि मैंने इंडियन आर्मी के लिए अपना सहयोग दिया है. सेना के जवानों को रक्त की कमी न हो इसके लिए हम रक्तदान करने के लिए आए हैं. मेरी युवाओं से भी अपील है कि इंडियन आर्मी के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें और भारतीय सेना का सहयोग करें.
गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर के तहत आज रक्तदान देश के नाम शिविर का आयोजन किया गया है. सीमा पर जो भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान से लड़ रहे हैं इसके लिए हम एक छोटा सा योगदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने निर्देश भी दिया था. भीलवाड़ा शहर और जिले भर की स्वयंसेवी संस्था और संगठन आज महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक में पहुंचे और सभी युवाओं ने देश के जवानों के लिए ब्लड डोनेट किया है.
भीलवाड़ा की सभी संस्थाओं की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि देश के जवानों के सहयोग के लिए हम रक्तदान कर सकें. ब्लड बैंक में आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप में हम सब ने मिलकर करीब 134 यूनिट रक्त इकट्ठा किया है. मैं सभी युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि इंडियन आर्मी के लिए जिस तरीके से हम सहयोग कर सकते हैं हमें सहयोग करना चाहिए और रक्तदान की जरूरत हो तो सभी युवा कतार में खड़े होकर रक्तदान करने के लिए तैयार रहें.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
सेना के जवानों को न हो ब्लड की कमी, भीलवाड़ा के युवाओं ने से किया ये काम