34 साल पहले आई रजनीकांत की फिल्म शांति-क्रांति का बजट और फ्लॉप कहानी

Last Updated:April 27, 2025, 14:05 IST
34 साल पहले आई फिल्म ‘शांति-क्रांति’ में वी रविचंद्रन, रजनीकांत, अरविंद, खुशबू और जूही चावला ने लीड रोल निभाया था. उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल ‘शांति-क्रांति’ को बनाने के लिए डायरेक्टर ने पानी की तरह…और पढ़ें
फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
नई दिल्ली. इन दिनों बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी भारी-भरकम बजट की फिल्में बनाने का चलन है. लेकिन 34 साल पहले एक ऐसी पैन-इंडिया फिल्म आई थी जिसके लिए मेकर्स ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. उस दौर के बड़े-बड़े एक्टर्स, भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिरी. ये किस्सा साल 34 साल पहले आई फिल्म शांति-क्रांति का है. इस फिल्म में वी रविचंद्रन, रजनीकांत, अरविंद, खुशबू और जूही चावला ने लीड रोल अदा किया था.
वी रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपए था. वी. रविचंद्रन ने शांति-क्रांति के निर्देशन के साथ ही इसकी कहानी भी लिखा भी थी और इसे प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म के कन्नड़ वर्जन में वी रविचंद्रन ने खुद लीड रोल अदा किया था. वहीं, लुगु में नागार्जुन और तमिल और हिंदी में रजनीकांत लीड रोल में थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मल्टीस्टारर फिल्म वी रविचंद्रन के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल थी. इसके लिए उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया था. इन रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार फिल्म डायरेक्टर ने क्लाइमेक्स के लिए 50 एकड़ खाली जमीन किराये पर ली थी और भव्य सेट्स पर भी खूब पैसा बहाया था. भव्य स्तर पर तैयार हुई इस फिल्म के बनकर तैयार होने में कई सालों का समय लगा था. शांति-क्रांति की शूटिंग साल 1988 में शुरू हुई थी और फिल्म 1991 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कमाई की बात करें तो रजनीकांत और जूही चावला स्टारर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फुस्स निकली. फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन दर्ज किया था जो 10 करोड़ के बजट से भी कम थी. बॉक्स-ऑफिस पर लागत तक न निकाल पाई इस फिल्म के बाद डायरेक्टर वी रविचंद्रन का दिवालिया निकल गया. उन्होंने इस फिल्म पर अपनी जिंदगी भऱ की कमाई लगा दी थी, लेकिव जब फिल्म फ्लॉप रही तो डायरेक्टर काफी निराश हुए. हालांकि उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और न ही सिनेमा का साथ नहीं छोड़ा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 14:05 IST
homeentertainment
रजनीकांत की फिल्म, मेकर ने दांव पर लगाई जिंदगी भर की कमाई