Budget Friendly Balcony Garden Ideas tips and tricks

Last Updated:October 10, 2025, 16:44 IST
Budget Friendly Balcony Garden Ideas: शहरी जीवन में अक्सर हरियाली तक पहुँच सीमित होती है, जिससे प्रकृति से जुड़ाव कम होता है. ऐसे में बालकनी में बागवानी शहरवासियों के लिए एक व्यावहारिक और लाभदायक समाधान बन जाती है. हालांकि, कई लोग सोचते हैं कि छोटी जगहों पर बागवानी महंगी पड़ सकती है, लेकिन थोड़ी योजना और क्रिएटिविटी से कम बजट में भी सुंदर गार्डन तैयार किया जा सकता है.
शहरी जीवन में अक्सर हरियाली तक पहुँच सीमित होती है. इससे बालकनी में बागवानी शहरवासियों के लिए एक व्यावहारिक और लाभदायक समाधान बन जाती है. हालाँकि, कुछ लोग सोच सकते हैं कि छोटी जगहों पर बागवानी करना महंगा पड़ता है. लेकिन सोच-समझकर योजना बनाई जाए तो कम बजट में भी एक फलता-फूलता बालकनी गार्डन बनाना पूरी तरह संभव है.
कंटेनर्स का क्रिएटिव इस्तेमाल करें. नए गमले खरीदने की जरूरत नहीं है. घर की पुरानी चीजों को नए गमलों में बदल दें. पुराने डिब्बे, प्लास्टिक की बोतलें, नारियल के खोल, टूटे हुए मग, पुराने बर्तन, बाल्टी या स्टील के बर्तन से गमले बनाएँ. इनमें जल निकासी के लिए नीचे 4-5 छेद जरूर करें. इन्हें रंग-बिरंगे रंगों से पेंट करके सजाया जा सकता है.
बीज से शुरुआत करें. पौधे खरीदने से बचें. पौधे खरीदने के बजाय बीज से उगाना काफी सस्ता पड़ता है. एक पैकेट में सैकड़ों बीज होते हैं. मौसमी फूल, सब्जियां और आसान हर्ब्स जैसे पुदीना और तुलसी सस्ते में उपलब्ध हैं. बीजों को सीधे कंटेनर में बो दें या पहले किसी छोटे डिब्बे में नर्सरी बनाएं और बाद में बड़े गमले में शिफ्ट करें.
मिट्टी और खाद का ध्यान रखें. अच्छी क्वालिटी की पॉटिंग मिक्स खरीदना महंगा हो सकता है. इसे घर पर ही तैयार करें. बगीचे या पार्क से साधारण मिट्टी ले आएं. किचन के कचरे जैसे सब्जी-फल के छिलके, बचा हुआ खाना और चायपत्ती को एक बड़े बर्तन में डालकर अपनी कम्पोस्ट खाद बनाना शुरू करें. यह मुफ्त और बेहतरीन खाद होगी.
पानी का सही इस्तेमाल करें. गमलों को पानी देने का तरीका सही होना चाहिए वरना पौधे खराब हो सकते हैं. दोपहर में पानी देने से पानी जल्दी उड़ जाता है और पौधों को फायदा नहीं मिलता. अंगुली से मिट्टी की नमी चेक करें. अगर मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें.
वर्टिकल गार्डन बनाएं. अगर बालकनी छोटी है तो जमीन की जगह दीवार का इस्तेमाल करें. एक बांस की चटाई या जाली लगाकर उस पर छोटे-छोटे गमले टांग सकते हैं. यह एक बेहतरीन वर्टिकल गार्डन बन जाता है और बहुत सस्ता होता है.
प्राकृतिक कीटनाशक इस्तेमाल करें. केमिकल कीटनाशक खरीदने की जरूरत नहीं है. घर पर ही प्राकृतिक उपाय बना लें. 1 लीटर पानी में 5 ml नीम का तेल और 2-3 बूंद लिक्विड सोप मिलाकर स्प्रे बना लें. हफ्ते में एक बार छिड़काव करें. इसके अलावा, लहसुन और हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबाल लें, ठंडा करके छान लें और स्प्रे करें.
First Published :
October 10, 2025, 16:39 IST
homerajasthan
सिर्फ पुराने बर्तनों और डिब्बों से… कम पैसे में बालकनी गार्डन सजाना हुआ आसान