Entertainment
150 करोड़ का बजट, 18Cr भी नहीं कमा सकी ये फिल्म, न करें देखनें की गलती
फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों से मेगाबजट फिल्मों का चलन बढ़ गया है. मेकर्स लीड हीरो की फीस समते सीजीआई और वीएफक्स पर भी अच्छी-खासी और मोटी रकम लगा रहे हैं. फिर भी कमजोर कहानी के चलते फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पा रही है. पिछले साल एक ऐसी ही मेगाबजट फिल्म आई थी.