Sports

VIDEO: 3 बार टाई हुआ मैच, तीसरे सुपरओवर में जीती मनीष पांडे की टीम, मयंक अग्रवाल की फिफ्टी गई बेकार

नई दिल्ली. महाराजा ट्रॉफी में मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल की टीमों के बीच सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला गया. बेंगलुरू ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स का यह मुकाबला तीन बार टाई हुआ. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरी बार सुपर ओवर खेला गया, जिसमें मनीष पांडे की टीम हुबली टाइगर्स ने बाजी मारी.

महाराजा ट्रॉफी में शुक्रवार को बेंगलुरू ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ. हुबली टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए. बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम इसके जवाब में 20 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह यह मुकाबला टाई हो गया. बेंगलुरू ब्लास्टर्स की ओर से मयंक अग्रवाल ने 34 गेंद पर 54 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जिता नहीं पाए.

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप, क्रिकेटर समेत 147 लोगों के खिलाफ एफआईआर

पहले सुपर ओवर में दिया 11 रन का लक्ष्यमैच टाई होने के बाद बेंगलुरू ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच सुपर ओवर खेला गया. बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने इस मुकाबले में जीत के लिए 11 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन हुबली टाइगर्स की टीम 10 रन ही बना सकी. इस तरह यह मुकाबला दूसरी बार टाई हो गया.

दूसरे सुपर ओवर में 9 रन नहीं बना सकी दोनों टीमेंइसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इस बार हुबली टाइगर्स ने पहले बैटिंग की. उसने इस बार 8 रन बनाए. इस तरह बेंगलुरू ब्लास्टर्स को मैच जीतने के लिए 9 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सकी. बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने इस सुपरओवर में 1 विकेट खोकर 8 रन ही बनाए. इस तरह यह मुकाबला तीसरी बार टाई हो गया.

Friday night frenzy at the @maharaja_t20: Not one, not two, but THREE Super Overs were needed for Hubli Tigers to finally win against Bengaluru Blasters #MaharajaT20onFanCode #MaharajaTrophy #MaharajaT20 pic.twitter.com/ffcNYov1Qf

— FanCode (@FanCode) August 23, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj