Budget Schemes Meeting: वन मंत्री ने ली बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों की रिपोर्ट, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, काम में तेजी लाने का निर्देश

Last Updated:February 26, 2025, 15:17 IST
Budget Schemes Meeting: पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा एवं जिले के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने रविवार को मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार मे…और पढ़ें
बजट घोषणाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
हाइलाइट्स
वन मंत्री ने अलवर में बजट घोषणाओं पर की बैठकबजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के दिए निर्देश2025-26 बजट को समय पर लागू करने पर जोर
अलवर. पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा और जिले के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने रविवार को मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार में जिले की बजट घोषणाओं पर चर्चा की. इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले की बजट घोषणाओं पर विस्तृत जानकारी दी.
सर्वजन हिताय बजट है 2025-26 राज्य सरकार का बजटमंत्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार का सर्वजन हिताय का बजट है. इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित क्रियान्वित किया जाए, ताकि आमजन को समय पर इसका लाभ मिल सके. इस बजट में जिले को कई सौगातें दी गई हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार कर पूरी मेहनत से काम में जुट जाएं. उन्होंने प्रत्येक बजट घोषणा पर विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिए कि हर विभाग बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए कार्य के प्रत्येक चरण की समय सीमा तय कर काम पूरा करे. जिन घोषणाओं में भूमि आवंटन की आवश्यकता है, उसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी जिला प्रशासन से समन्वय कर भूमि चिन्हित कर आवंटन की कार्यवाही करें. जिन कार्यों में प्रारंभिक सर्वे, डीपीआर, निविदा आदि प्रक्रिया की जानी है, उन्हें तुरंत शुरू करें.
समयबद्ध समाधान के लिए करें प्रयासमंत्री शर्मा ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा कराने में राज्य सरकार स्तर के मुद्दों से अवगत कराएं ताकि उनका समयबद्ध समाधान हो सके. उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि जो कार्य पूरे हो गए हैं, उनका लोकार्पण कराएं और प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं.
पेयजल की टाइमलाइन का लिया फीडबैकग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर मंत्री शर्मा ने विधायक निधि कोष से शहर के लिए स्वीकृत 36 ट्यूबवेल और अन्य मदों से स्वीकृत 128 ट्यूबवेल्स की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द चालू करें ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कंटीजेंसी प्लान, सबमर्सिबल मोटर और अन्य उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता और सिलीसेढ़ योजना से शहर को मिलने वाले पेयजल की टाइमलाइन का फीडबैक लिया.
वाटर हार्वेस्टिंग और सौंदर्यकरण का लिया जायजाउन्होंने यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों को शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों और चौराहों के सौंदर्यकरण और शहर के श्मशान घाटों को हरियाली थीम पर विकसित करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन चौराहों पर वर्षा जल एकत्रित होता है, वहां वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के प्रस्ताव तैयार करें ताकि शहर के भूजल स्तर में वृद्धि हो सके.
बायोलॉजिकल पार्क को जू कम सफारी बनाने का निर्देशउप वन संरक्षक को निर्देश दिए कि बजट घोषणा में स्वीकृत बायोलॉजिकल पार्क को जू कम सफारी की तर्ज पर विकसित करें. यूआईटी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पूर्ण हो चुके कार्यों और प्रारंभ होने वाले बड़े कार्यों को चरणबद्ध रूप से लोकार्पण और शिलान्यास करवाने के निर्देश दिए.
प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं के साथ अन्य विभागीय विषय जो राज्य सरकार स्तर के हैं, उनसे अवगत कराएं ताकि उनका समयबद्ध समाधान हो सके.
डीएम ने समय सीमा में काम पूरा होने का दिलाया भरोसाजिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बजट 2025-26 की घोषणाओं पर जिले में चरणबद्ध रूप से समय सीमा तय कर प्रारंभ किए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने पिछले बजट 2024-25 की प्रगति से अवगत कराते हुए पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जिले में बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार समय सीमा में ही पूरा किया जाएगा.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:17 IST
homerajasthan
अलवर के लिए समर्पित वन मंत्री संजय शर्मा, बजट में घोषित योजनाओं का लिया जायजा