Rajasthan

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर की यात्रा. Best Budget Trip to Ajmer in Winter

Last Updated:November 14, 2025, 08:23 IST

Budget Trip In Ajmer: सर्दियों में बजट में यात्रा के लिए अजमेर एक बेहतरीन विकल्प है. ट्रेन कनेक्शन आसान और किराया कम है. किफायती होटल और बाइक उपलब्ध हैं, जिससे दर्शनीय स्थलों का आनंद कम खर्च में लिया जा सकता है. यह यादगार और किफायती ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर आपका कहीं घूमने जाने का मन है और बजट कम है, तो अजमेर आपके लिए एक बेहतरीन जगह है. यहाँ की यात्रा आप सिर्फ ₹5000 में ही कर सकते हैं और यहाँ की खूबसूरती का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं. अजमेर अपनी ऐतिहासिक इमारतों, धार्मिक स्थलों और कम खर्च में शानदार अनुभव के लिए जाना जाता है.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

अजमेर में बड़ी ही आसान रेलवे कनेक्टिंग है. किसी भी शहर से यहाँ आसानी से ट्रेन से पहुँचा जा सकता है. दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों से अजमेर के लिए सीधी ट्रेनें नियमित रूप से चलती हैं. दिल्ली से अजमेर पहुँचने का किराया करीब ₹500 है. वहीं, अन्य शहरों से भी यह किराया मात्र ₹1000 के अंदर ही है, जो इसे कम बजट वाली यात्रा के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

अरावली पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित यह शहर न केवल अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यहाँ आप ब्रह्मा नगरी पुष्कर, ख्वाजा साहब की दरगाह, डंपिंग यार्ड (संभवतः आनासागर झील के आस-पास का कोई स्थल), और तारागढ़ किला जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देख सकते हैं. ये स्थल अजमेर को इतिहास, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम बनाते हैं.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

डंपिंग यार्ड अजमेर ज़िले के किशनगढ़ में स्थित है, जो कि अजमेर रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जगह मार्बल की कटाई के दौरान निकलने वाले बारीक पाउडर और अवशेष से बनी है. यहाँ का नज़ारा सर्दियों में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. दूर से देखने पर यह पूरा इलाका बर्फ से ढका लगता है, जिसके कारण यह आजकल एक लोकप्रिय और अद्वितीय पर्यटन स्थल बन गया है.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

पुष्कर से अजमेर की दूरी 16 किलोमीटर है. यह स्थान धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहाँ पर आपको ब्रह्मा मंदिर (जो विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर माना जाता है), पुष्कर झील, सावित्री माता मंदिर, पुराना रंगजी मंदिर व कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल मौजूद हैं. पुष्कर अपनी शांत और आध्यात्मिक आभा के कारण पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

पुष्कर में घूमने और आस-पास के स्थानों तक पहुँचने के लिए आप बाइक रेंट पर ले सकते हैं. यहाँ कई बुकिंग काउंटर हैं, जहाँ से आप आसानी से बाइक रेंट पर ले सकते हैं. बाइक का रेंट करीब ₹500 से ₹700 के बीच है, जो आपको कम खर्च में अपनी इच्छानुसार घूमने की सुविधा प्रदान करता है, और आपके बजट में फिट बैठता है.

Budget Travel Ajmer: सर्दियों में कम खर्च में अजमेर घूमने का तरीका

अजमेर में आपको कहीं भी सामान्य होटल में करीब ₹1000 से ₹1500 के बीच ठहरने की अच्छी व्यवस्था मिल जाएगी. यहाँ रेलवे स्टेशन के सामने कई होटल बने हुए हैं, जहाँ आप ठहर सकते हैं. रेलवे स्टेशन के पास ठहरने से आपको शहर घूमने में बड़ी आसानी होगी और आपका परिवहन का खर्च भी कम रहेगा, जिससे आपकी ₹5000 की बजट यात्रा सफल हो सकेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 14, 2025, 08:23 IST

homelifestyle

कम बजट में घूमने की सोच रहे हैं? अजमेर की ये टॉप डेस्टिनेशन आपके लिए ही हैं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj