Rajasthan
Budget will be special for women and youth in 2023 | ये मुद्दे कर सकते हैं गहलोत सरकार को परेशान, राजस्थान के बजट में निकल सकता है कोई फॉर्मूला?
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 03:03:05 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। गहलोत ने इस बार शहरभर में पोस्टर लगवाकर संकेत दिए हैं कि इस बार बजट बचत, राहत और बढ़त पर आधारित होगा।
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। गहलोत ने इस बार शहरभर में पोस्टर लगवाकर संकेत दिए हैं कि इस बार बजट बचत, राहत और बढ़त पर आधारित होगा। गहलोत पहले भी अपने कई बार कह चुके है कि इस बार का बजट महिला और युवाओं के लिए खास होगा। सीएम के बजट पोस्टर भी बचत , राहत , बढ़त की थीम पर आधारित है। लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि अगर जनता के मुताबिक़ बजट नहीं आया तो क्या गहलोत सरकार का क्या होगा ?