Religion
Budh Gochar 2023: Mercury transition benefits for zodiac | Budh Gochar 2023: दो दिन में बदलेगी किस्मत, बुध गोचर से होंगे ये फायदे
भोपालPublished: Feb 05, 2023 03:57:15 pm
बुद्धि और संचार क्षमता के कारक ग्रह बुध का सात फरवरी को मकर राशि में गोचर (Budh Gochar 2023) हो रहा है। इससे तमाम राशियों के जातकों के जीवन में बदलाव आने की संभावना है। इससे (Mercury transition) कई राशि के जातकों की किस्मत का ताला खुल जाएगा। कुछ नकारात्मक असर भी पड़ सकते हैं।
Capricorn mercury
बुध गोचर का समयः ज्योतिषियों के अनुसार बुध का मकर राशि में गोचर सात फरवरी को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर होगा। मकर राशि के जातक मेहनती और व्यवहारिक होते हैं, जिसके स्वामी शनि हैं और शनि बुध मित्र हैं। इसलिए बुध इस राशि के जातक के सहायक होंगे। इससे बुध गोचर का मकर राशि के जातकों को फायदा होगा।