Religion
Budh Pradosh Vaishakh sarvarth siddhi yog avoid mistake pradosh niyam | Budh Pradosh Vrat Vaishakh: सर्वार्थ सिद्धि योग में बुध प्रदोष व्रत पूजा कल, भूलकर भी न करें ये गलती
भोपालPublished: May 02, 2023 02:48:19 pm
वैशाख महीने का आखिरी प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat ) कल तीन मई को है। इस दिन शुभ योग में भगवान चंद्रमौली शिव की पूजा अर्चना उनकी कृपा पाने के लिए की जाएगी। मगर कुछ ऐसे काम हैं, जिससे भगवान नाराज हो सकते हैं, प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए (Pradosh Vrat Vidhi)। इस दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए वर्ना शुभ फल प्राप्त नहीं होंगे।
budh pradosh vrat vaishakh devotee worship lord shiva
Pradosh Vrat Vaishakh: वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 2 मई रात 11.17 बजे से हो रही है, और यह तिथि 3 मई रात 11.49 बजे संपन्न हो रही है। प्रदोष व्रत पूजा तीन मई बुधवार 7.01 पीएम से रात 9.15 पीएम के बीच सबसे शुभ है।