Budhwar ke Upay, Wednesday remedies to get bless of Lord Ganesha | Budhwar Ke Upay: जीवन की मुश्किलों से आ गए हैं तंग, तो बुधवार के दिन जरूर कर लें ये एक काम
भोपालPublished: Apr 11, 2023 05:51:53 pm
Budhwar ke Upay, Wednesday remedies to get bless of Lord Ganesha: हिन्दु शास्त्रों में गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है, जिसका अर्थ है कष्टों को, दुखों को हरने वाला। यानी वह जो जीवन में आने वाले दुखों, परेशानियों और मुश्किलों को हर लेता है। यदि आप भी अपने जीवन में आने वाले संघर्षों और कष्टों से तंग आ गए हैं, तो बुधवार के दिन एक छोटा सा उपाय आपको दुखों से बाहर निकाल सकता है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये लेख ज्योतिषीय और लोक मान्यताओं पर आधारित है….
Budhwar ke Upay, Wednesday remedies to get bless of Lord Ganesha: बुधवार का दिन भगवान गणेश को और नवग्रहों में बुध ग्रह को समर्पित माना गया है। माना जाता है कि यह दिन भगवान गणेश के साथ ही ग्रहों के राजकुमार बुध देव को खुश करने के लिए सबसे अच्छा दिन है। इसीलिए यदि बुधवार के दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से गणेश जी की प्रार्थना और उपासना की जाए, तो व्यक्ति को गणपति जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। हिन्दु शास्त्रों में गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है, जिसका अर्थ है कष्टों को, दुखों को हरने वाला। यानी वह जो जीवन में आने वाले दुखों, परेशानियों और मुश्किलों को हर लेता है। यदि आप भी अपने जीवन में आने वाले संघर्षों और कष्टों से तंग आ गए हैं, तो बुधवार के दिन एक छोटा सा उपाय आपको दुखों से बाहर निकाल सकता है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये लेख ज्योतिषीय और लोक मान्यताओं पर आधारित है….