World

मैदान में घूम रही थी भैंसें, अचानक पीछे से शेर ने किया अटैक, जान बचाकर यूं भागी, फिर देखें आगे क्या?

पानी के अंदर जिस तरह से मगरमच्छ को सबसे खतरनाक शिकारी समझा जाता है, ठीक वैसे ही पृथ्वी पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. इन दोनों ही खतरनाक जीवों के चंगुल में अगर कोई शिकार फंस जाए तो उसका बचना मुश्किल होता है. लेकिन कई बार इन्हें मुंह की खानी पड़ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मसाई साइटिंग्स (Maasai Sightings) ने अपलोड किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भैंसों को जब शेर का खतरा महसूस होता है, तब वे खुद को बचाने के लिए कैसी जुगत भिड़ाती हैं.

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व में बड़े आराम से 2 भैंसें चली आ रही हैं. थोड़ी देर बाद अचानक उनकी नजर पीछे से आ रहे शेर पर पड़ती है. ऐसे में वो भागने लगती हैं. शेर पहले तो दोनों भैंसों के पीछे पड़ता है, लेकिन जैसे ही दोनों भैंसों ने अपना रास्ता अलग-अलग किया. शेर एक के पीछे पड़ जाता है. एक बार तो शेर पीछे से भैंस पर हमला भी कर देता है, लेकिन भैंस भागती रहती है और शेर नीचे गिर जाता है. शेर के पंजे से घायल होने के बावजूद भैंस तेजी से भागती है. शेर उसका पीछा करता है.

लेकिन भैंस भागते-भागते अपने झुंड के पास पहुंच जाती है. उस दौरान आस-पास में बहुत सारे शेर भी इकट्ठे हो जाते हैं. लेकिन भैंसों को शिकार बनाने की हिम्मत किसी में नहीं दिखती. आस-पास मौजूद शेरों को कुछ भैंसे अपने सींग से भगाने की कोशिश करती हैं और झुंड से दूर करने में सफल भी हो जाती हैं. हालांकि, शेरों को भैंसों के झुंड के सामने हार माननी पड़ती है और बिना शिकार के ही संतोष करना पड़ता है. इस वीडियो मसाई मारा नेशनल रिजर्व के लिए चार्ल्स कासोए (Charles Kasoe) ने कैप्चर किया.

मसाई मारा के यूट्यूब चैनल मसाई साइटिंग्स पर 24 अप्रैल को इस वीडियो को शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. महज 24 घंटे के अंदर इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. काफी लोगों ने लाइक और कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि जिस रफ्तार में भैंस दौड़ रही है, उस रफ्तार में उसैन बोल्ट भी भैंस से आगे नहीं निकल सकते हैं. एक ने लिखा है कि भैंसों के जिंदा रहने से पता नहीं कौन से लोग खुश हो रहे हैं, जबकि शेरों को भोजन की आवश्यकता है. एक अन्य ने लिखा है कि मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि भैंस को बचाने के लिए भैंसों का झुंड आ गया.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Wildlife Viral Video

FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj