भंडारे में बाफला बना रहा था हलवाई, लगाने ही जा रहा था घी, तभी मच गई चीख-पुकार

Last Updated:March 07, 2025, 12:41 IST
कोटा में एक और साइलेंट हार्ट अटैक का मामला सामने आया है. भंडारे में बाफला बनाने के दौरान ही हलवाई को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
कोटा में साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़त देखने को मिल रही है (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में पिछले कुछ समय से युवाओं में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं. कभी डांस करते, कभी एक्सरसाइज करते और कभी-कभी तो बैठे-बैठे ही लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है. इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है. अब इसका ताजा मामला कोटा से सामने आया है. यहां एक हलवाई आयोजन में खाना बनाते-बनाते ही काल के गाल में समा गया.
कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र के पार्श्वनाथ रेजिडेंसी में धार्मिक आयोजन चल रहा था. इस दौरान हलवाई खाना बनाने में जुटे थे. इसी में जीतमल जैन भी शामिल था. वो भडारे में बाफला बना रहा था. बाफले को आग से निकाल कर घी लगाने के दौरान ही जीतमल को हार्ट अटैक आ गया. उसके हाथ से बाफले की बाल्टी गिर गई, जिससे आयोजन स्थल पर चीख-पुकार मच गई. अस्पताल जाने के क्रम में ही हलवाई की मौत हो गई.
नहीं की थी शादी42 साल के जीतमल केशवरायपाटन रोड स्थित खेड़ा माताजी, भवानीपुर में आयोजित भंडारे में खाना बना रहा था. वो कई सालों से कुकिंग कर रहा था. उसके सहयोगी ने बताया कि आयोजक और मेहमान भोजन करने की तैयारी में थे. तभी अचानक जीतमल नीचे गिर गया. उसे पाटन रोड स्थित लव कुश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैरान रह गए लोगइस घटना से सभी स्तब्ध हैं. लोगों ने बताया कि जीतमल काफी मिलनसार शख्स था. उसकी अचानक मौत से सब हैरान रह गए. बता दें कि बीते कुछ समय से साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़त देखने को मिली है. सिर्फ कोटा में ही ऐसे चौबीस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर्स भी इसका कारण बताने में असमर्थ है.
First Published :
March 07, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
भंडारे में बाफला बना रहा था हलवाई, लगाने ही जा रहा था घी, तभी मच गई चीख-पुकार