National

घर बनाना होगा आसान क्‍योंकि घटने वाले हैं सीमेंट के दाम, रेलवे ने दिया सहारा, जानें कितने रुपये घट सकती है कीमत

Last Updated:November 19, 2025, 09:19 IST

Cement Price Drop : देश में सीमेंट की कीमतें जल्‍द ही नीचे आ सकती हैं. रेलवे ने सीमेंट की ढुलाई का किराया कम कर दिया है, जिससे कंपनियों की लागत घटेगी और वे अपने प्रोडक्‍ट का दाम भी कम कर सकते है.

ख़बरें फटाफट

घर बनाना होगा आसान, घटने वाले हैं सीमेंट के दाम, कितने रुपये होगी कटौतीरेलवे ने सीमेंट ढुलाई का किराया कम कर दिया है.

Cement Price Drop : आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे तो जल्‍द ही अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है. अनुमान है कि जल्‍द सीमेंट की कीमतों में कटौती की जा सकती है, क्‍योंकि रेलवे ने अपने माल ढुलाई का किराया कम कर दिया है. इसका फायदा सीमेंट उद्योग को मिलेगा, क्‍योंकि माल ढुलाई की लागत कम होने से उनकी बचत होगी और ग्राहकों को भी इसका फायदा मिल सकता है.

रेलवे ने सीमेंट की ढुलाई को लेकर नई नीति बनाने की बात भी कही है. साथ ही सीमेंट की थोक ढुलाई के लिए एक डेडिकेटेड टर्मिनल बनाने की बात भी कही जा रही है. रेल मंत्री अश्विणी वैष्‍णव ने पिछले दिनों सीमेंट ढुलाई का किराया घटाने की बात कही थी. रेलवे ने इस दिशा में सबसे बड़ा सुधार डिस्‍टेंस और वेट स्‍लैब में किया है, जिसे अब पूरी तरह खत्‍म कर दिया है. इससे रेलवे माल ढुलाई के किराये की गणना अब आसान हो गई है. पहले यह काफी जटिल और महंगी पड़ती थी. अनुमान है कि सीमेंट के दाम इस कदम से 30 से 50 रुपये तक कम हो सकते हैं.

क्‍या है माल ढुलाई का नया नियमरेलवे ने सीमेंट ढुलाई को लेकर जो नया नियम बनाया है, उसमें सीमेंट को टैंक में रखकर ले जाने की व्‍यवस्‍था करने की बात कही जा रही है. इसका किराया 90 पैसे प्रति टन प्रति किलोमीटर लिया जा रहा है. यह कैलकुलेशन ग्रॉस टन किलोमीटर के जरिये किया जाता है. पहले यह कैलकुलेशन वेट और डिस्‍टेंस स्‍लैब के आधार पर किया जाता है. रेल मंत्री ने नई व्‍यवस्‍था को गेम चेंजर बताया है. उनका कहना है कि इस कदम से सीमेंट की कीमतें कम होंगी और मिडिल क्‍लास को इसका सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. उनके लिए मकान बनाना आसान व सस्‍ता होगा.

कैसा होगा कंटेनर का डिजाइनसीमेंट ढुलाई के लिए बनने वाले कंटेनर को पॉल्‍यूशन फ्री बनाया जाएगा. इसके लिए खास डिजाइन वाले 20 फीट के कंटेनर बनेंगे, जिसमें सीमेंट की ढुलाई होगी. हर कंटेनर की क्षमता करीब 26 टन की होगी, जिसका ग्रॉस वेट 31 टन हो सकता है. इस कंटेनर में सीमेंट को लादने और उतारने का काम महज 25 से 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस कंटेनर का की लंबाई 20 फीट तो चौड़ाई 8 फीट और ऊंचाई 8.5 फीसदी रखा जाएगा, ताकि इसे रेल और रोड तक आसानी से पहुंचाया जा सके. इसका मकसद बिना पैकेजिंग के ही सीमेंट की ढुलाई को आसान बनाना है. रेल मंत्री ने कहा कि इस कंटेनर से पॉल्‍यूशन फ्री लॉजिस्टिक्‍स को सुनिश्चित किया जा सकेगा.

शहरों के पास बनेंगे सीमेंट टर्मिनलरेलवे ने सीमेंट की ढुलाई को सस्‍ता करने और आसानी से पहुंचाने के लिए नई पॉलिसी बनाने की बात भी कही है. इसके तहत शहरों के पास बल्‍क सीमेंट टर्मिनल बनाने की तैयारी है. इसका मकसद कंटेनर के मूवमेंट को आसान बनाना है. यह टर्मिनल सीधे तौर से रेलवे से जुड़े होंगे. टर्मिनल पर ऑटोमैटिक लोडिंग-अनलोडिंग सिस्‍टम लगाए जाएंगे. इन टर्मिनल को प्राइवेट कंपनियां या सीमेंट कंपनियां बना और ऑपरेट कर सकेंगी.

बिना बोरी के आएगा सीमेंटसीमेंट की नई नीति के तहत अब इसकी ढुलाई बोरियों में भरकर करने के बजाय, सीधे कंटेनर में भरकर की जाएगी. इसके लिए रेलवे स्‍पेशल वैगन भी बना रहा है. इस कदम से लागत तो कम होगी ही, प्रदूषण पर भी काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा. अभी सड़क मार्ग से सीमेंट की ढुलाई करना ज्‍यादा लागत वाला काम है. साथ ही इससे प्रदूषण भी अधिक होता है, लेकिन टर्मिनल बनाने और नए कंटेनर से इसकी ढुलाई करने से दोनों मोर्चे पर राहत मिलेगी.

भारत में दूसरा सबसे बड़ा माल भाड़ा ट्रैकरेल मंत्री ने बताया कि भारत अब अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल भाड़ा रेल नेटवर्क बन गया है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाने से मालगाडि़यों की स्‍पीड भी बढ़ी है और सामान की आवाजाही भी आसान हुई है. रेलवे ने अब पटरियां बिछाने का काम और भी तेज कर दिया है. 2014-15 में जहां 4 किलोमीटर ट्रैक प्रतिदिन बिछाया जाता था, वहीं अब यह 14 किलोमीटर तक पहुंच गया है. सीमेंट ढुलाई के नए सिस्‍टम से लागत और प्रदूषण तो कम होगा ही, सीमेंट खराब होने की घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकता है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 19, 2025, 09:19 IST

homebusiness

घर बनाना होगा आसान, घटने वाले हैं सीमेंट के दाम, कितने रुपये होगी कटौती

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj