National
Lok Sabha security lapse accused father said Hang him | ‘उसे फांसी दे दीजिए…’,लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात

नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2023 08:10:51 pm
lok sabha security breach: लोकसभा के अंदर कूदे घुसपैठिए के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा ऐसे काम में शामिल है तो उसे फांसी दे देनी चाहिए।
बुधवार को लोकसभा में संसद की कार्यवही के दौरान एक शख्स और एक महिला दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और पीले रंग की गैस कनस्तर छोड़ने लगे। शख्स की पहचान मैसूर के रहने वाले सागर उर्फ मनोरंजन के रूप में हुई है। जबकि महिला हिसार निवासी नीलम है। इस घटना के बाद मनोरंजन के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरा बेटा कुछ गलत किया हो तो, उसे फांसी दे दी जाए।