Bulldozer action taken on encroachment karauli Maa Kaila Devi fair

Last Updated:March 21, 2025, 18:37 IST
हर साल मां कैलादेवी का मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होता है. मेले में पैदल यात्रियों को सुविधाजनक रास्ता देने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने एक कठोर निर्णय लिया.X
करौली में अतिक्रमण पर दिनभर चला बुलडोजर
हाइलाइट्स
करौली में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया.मां कैलादेवी मेले से पहले हाईवे-11B से अतिक्रमण हटाया गया.प्रशासन की सख्ती से व्यापारियों में खलबली मची.
करौली:- उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां कैलादेवी मेले की तैयारियों के तहत करौली जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. इस बार प्रशासन ने मेला क्षेत्र में आने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अवैध अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन के तहत नेशनल हाईवे-11B के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की, जिससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
बुलडोजर एक्शन से व्यापारियों में खौफशहर में नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह होते ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया. यह कार्रवाई करौली के मैगजीन से लेकर मासलपुर चुंगी तक कई स्थानों पर की गई. प्रशासन की इस सख्ती से हाईवे पर दुकानें और ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई. जैसे ही जेसीबी मशीनें सड़कों पर उतरीं, व्यापारियों में नाराजगी और विरोध के स्वर देखने को मिले. हालांकि, प्रशासन ने किसी भी दबाव में आए बिना कार्रवाई जारी रखी.
मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए उठाया कदमहर साल मां कैलादेवी का मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होता है. मेले में पैदल यात्रियों को सुविधाजनक रास्ता देने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लिया. करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने खुद मौके पर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए.
सख्ती से जारी रहेगा अभियानप्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर के किसी भी हिस्से में अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था और सुगम यातायात मिल सके. करौली में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है, जिससे अवैध कब्जाधारियों में दहशत का माहौल है. प्रशासन की इस सख्ती को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि जनहित में यह कार्रवाई जरूरी है.
प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त हाईवे से श्रद्धालुओं को राहत मिलने की उम्मीद है. अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि आने वाले दिनों में मां कैलादेवी मेला बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो सके.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 18:37 IST
homerajasthan
करौली में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन; मां कैलादेवी में अतिक्रमण को लेकर फैसला