Ind vs Ban:बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत तय समझो! आंकड़े देख शर्मा जाएंगे शाकिब, 39 मैचों में सिर्फ…

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश की टीम आज सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होगी. भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फिर गया. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की हाथों में होगी. जबकि शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम की कमान संभालेंगे. भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है. ऐसा कि शाकिब अल हसन भी शर्मा जाए.
इंटरनेशनल लेवल पर वनडे फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश की टीम 39 बार आमने सामने आई है. 39 मुकाबलों में भारत ने कुल 31 मैच जीते हैं. जबकि 7 मैच बांग्लादेश की टीम ने जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले साल 2022 में बांग्लादेश ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. सिर्फ लास्ट वनडे भारत ने जीता था, जिसमें ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था.
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. वनडे रैंकिंग में नंबर 1 आने के लिहाज से भारत के लिए यह मैच बेहद जरुरी होगा. वहीं बांग्लादेश की टीम हारे या जीते उनका सफर यही खत्म हो जाएगा.
PAK vs SL: श्रीलंका से हारे तो कप्तान बाबर आजम का झुक गया सिर, पाकिस्तान क्यों हारा? गिनाई 2 वजह
दोनों टीमों का स्क्वॉड
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शंतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 07:32 IST