Bulli bai app creator neeraj bishnoi tweet lewd comments challenge mumbai police know complete story cgpg
जयपुर. Bulli Bai App के मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राजस्थान के नागौर का 21 साल का नीरज इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. आरोपी ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को चैलेंज दिया था कि उसने बुल्ली बाई ऐप मामले में गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने अपने कई पोस्ट में मुंबई पुलिस को लेकर भद्दे कमेंट भी किए. आरोपी नीरज अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस को ‘स्लम बाई पुलिस’ कहता था. उसने कहा था कि फ्लाइट का इंतजाम कर दिया जाए, तो वह सरेंडर कर देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी नीरज ने @giyu नाम से सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया था. इसी अकाउंट से उसने ट्वीट कर खुद को बुल्ली बाई ऐप का क्रिएटर होने का दावा किया था. उसने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. उसने गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग भी की थी.
मुंबई पुलिस को कहता था slumbai police
आरोपी नीरज अक्सर अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को लेकर भद्दे कमेंट करता था. उसने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को slumbai police लिखा था. उसका दावा किया था कि Bulli Bai App मामले में पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के अकाउंट वो खुद चलाता था. आरोपी नीरज ने ट्वीट के जरिए मुंबई पुलिस को चैलेंज किया था कि अगर कोई मुंबई फ्लाइट का बंदोबस्त कर देता है तो वो वहां जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा. उसने यह भी दावा किया था कि इस एप पर एक भी महिला की नीलामी नहीं की गई थी.
Bulli Bai App का मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई मुंबई पुलिस को कहता था Slumbai Police.
ये भी पढ़ें: Bulli Bai App के मास्टरमाइंड नीरज ने ली थी स्पेशल ट्रेनिंग, राजस्थान के इस जिले से है डायरेक्ट कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक, बुल्ली बाई ऐप का मास्टमाइंड नीरज राजस्थान के नागौर के रोटू गांव में पैदा हुआ. इसके बाद उसका परिवार असम के जोरहाट चला गया था. मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( VIT) से वह बीटेक कर रहा था. मामला सामने आने के बाद संस्थान ने उसे सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि उसने इस ऐप के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ली थी. नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने बुल्ली बाई ऐप से पहले बनाए हुए ऐप सुल्ली डील्स (Sulli Deals) को हूबहू कॉपी किया. उसके कोड और ग्राफिक्स एडिट किए और नया रूप दे दिया. उसने ट्विटर हैंडल @bullibai_ भी बनाया था. नवंबर 2021 में गिट हब अकाउंट और ऐप बनाया था. दिसंबर 2021 में इसे उसने अपडेट किया था.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news