Bulli bai app kingpin neeraj bishnoi belongs to rotu village nagaur rajasthan took special training for controversial technique mpns

नागौर. देश में सनसनी फैला रहे बुल्ली बाई ऐप का राजस्थान से सीधा कनेक्शन है. इस ऐप का मास्टरमाइंड नीरज विश्नोई नागौर का है. वह यहां के रोटू गांव का रहने वाला है. 21 साल का नीरज इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसके ऐप के जरिए महिलाओं की ऑनलाइन बोली लग रही थी. उसे असम के जोरहाट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे दिल्ली कोर्ट में पेश किया. अब कोर्ट ने पुलिस को नीरज के ठिकानों की जांच करने की अनुमति दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, बुल्ली बाई ऐप को बनाने वाला नीरज नागौर के रोटू गांव में पैदा होने के बाद परिवार के साथ असम के जोरहाट चला गया था. वह हाल में पारिवारिक शादी के सिलसिले में राजस्थान आया था. नीरज मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( VIT), भोपाल से बीटेक कर रहा था. मामला सामने आने के बाद संस्थान ने उसे सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि उसने इस ऐप के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ली थी.
उसके साथी भी गिरफ्तार
नीरज ने पुलिस को बताया है कि उसने बुल्ली बाई ऐप से पहले बनाए हुए ऐप सुल्ली डील्स (Sulli Deals) को हूबहू कॉपी किया. उसके कोड और ग्राफिक्स एडिट किया और नया रूप दे दिया. उसने ट्विटर हैंडल @bullibai_ भी बनाया. उसने बताया कि उसने नवंबर 2021 में गिट हब अकाउंट और ऐप बनाया था. दिसंबर 2021 में अपडेट किया था. गौरतलब है कि इस मामले में नीरज की गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड के शहीद उधम सिंह नगर से श्वेता सिंह को गिरफ्तार किया था. पहले उसे ही इस मामले की मुख्य आरोपी बताया जा रहा था. लेकिन, अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि श्वेता सिंह, मयंक रावल और विशाल झा नीरज के कहने पर काम करते थे.
आपके शहर से (नागौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nagaur News, Rajasthan news