सांड बना देवदूत, मोबाइल में बिजी शख्स को बचाया सांप से, यकीन ना हो तो देखें हैरान कर देने वाला ये Video

Last Updated:March 29, 2025, 11:41 IST
Sikar News : राजस्थान के सीकर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो एक सांड का है. इस सांड ने यहां देवदूत बनकर एक शख्स को सांप से बचा लिया. यह शख्स मोबाइल देखने में बिजी था. ज…और पढ़ें
सांड के पैरों की आहट से संजय के पास आ रहा सांप वापस भाग गया.
हाइलाइट्स
सीकर में सांड ने शख्स को सांप से बचाया.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.सांड की वजह से सांप डरकर भाग गया.
संदीप हुड्डा.
सीकर. शहरों और गांव की गलियों में अपनी मस्ती में घूमने वाले खूंखार सांड भी कभी कभी ऐसा काम कर जाते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. गलियों और सड़कों पर घूमने वाले सांडों से अक्सर लोग दूरी बनाकर रखते हैं. क्योंकि वे कभी भी हमलावर हो जाते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. सांडों के हमले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन राजस्थान के सीकर शहर में एक सांड मोबाइल देखने में व्यस्त शख्स के लिए देवदूत बनकर आया. उसने उस शख्स को सांप से बचा लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना सीकर शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड इलाके में बीते 24 मार्च की रात को सामने आई बताई जा रही है. सीकर के न्यू हाउसिंग बोर्ड के शिवसिंहपुरा में स्कूल संचालक संजय बारी अपने घर के बाहर बैंच पर बैठे थे. वे उस समय मोबाइल देखने में व्यस्त थे. उसी दौरान वहां एक सांप आया. यह सांप धीरे-धीरे संजय की तरफ बढ़ने लगा. वह संजय के बिल्कुल करीब आ गया. लेकिन उसी समय वहां से एक सांड निकला.
सांड की वजह से भागा कोबरा, बची जान pic.twitter.com/65nCIBIMr8
— Sandeep Hudda (@SandeepHudda10) March 29, 2025