PM Narendra Modi expressed grief over death due to lightning in Rajasthan– News18 Hindi

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुए नुकसान और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई, PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.
बता दें जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह एक ट्वीट मे ंकहा, ‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई. कौशाम्बी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुड़िया डोली गांव में खेत में धान की रोपाई के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से रुकमा (12) नामक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
फतेहपुर जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. उधर, फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में दोपहर में हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद के नगला उमर निवासी 50 वर्षीय हेमराज और रामसेवक (40) बारिश से बचने के लिए खेत में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी, आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शिकोहाबाद क्षेत्र के ही नगला चाटं निवासी अमर सिंह (60) की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सिंह ने बताया कि सभी जगह नुकसान का आकलन के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं. आकलन होने के बाद शासन के निर्देश पर मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.