राजस्थान में बंपर नौकरी का अवसर, 70 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से नौकरी की राह ताक रहे अभ्यर्थियों को राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड ने राहत दी है. बोर्ड ने आगामी समय में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है. इससे सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में खुशी है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि इस बार चयन बोर्ड ने विशेष पहल की है और भर्ती परीक्षाओं की तिथियों के साथ ही परिणाम की डेट भी जारी की है. यह कलेंडर मई 2026 तक का होगा, जिसमें क 70 भर्ती परीक्षाओं की डिटेल्स शामिल है. कर्मचारी चयन बोर्ड नहीं इन सभी 70 भर्ती परीक्षाओं परीक्षा तिथि और जारी परिणाम की तारीख लिखित रूप में जारी कर दी है.
राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआआपको बता दें कि ऐसा राजस्थान में पहली बार हुआ है कि अनेकों भर्तियों की डिटेल पहले ही विभाग द्वारा जारी कर दी है. पहले आयोजित होने वाली एक भर्ती की जानकारी ही अभ्यर्थियों को दी जाती थी. लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 70 से अधिक भारतीयों का कैलेंडर जारी किया है, इससे सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को काफी अधिक फायदा होगा.
24 परीक्षाओं को मिली हरि झंडीराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि इन 70 परीक्षाओं में से 24 परीक्षाओं के विज्ञापन जारी हो चुके है. शेष पदों पर भी ऐसा जल्दी ही किया जाएगा. इसके अलावा सीईटी में शामिल भर्ती परीक्षाओं के लिए स्कोर कार्ड जारी करने की बार डिटेल भी जल्द जारी की जाएगी, जिसमें किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होती हैं तो परीक्षा का मोड(ऑनलाइन ओर ऑफलाइन) भी बदला जा सकता है. इसके लिए करीब 15 विभागों को आदेश जारी किए गए हैं.
ये है मुख्य भर्ती परीक्षा की डिटेलबोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेंडरी स्तर) की परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी जिसका परिणाम तिथि 24 फरवरी 2025 जारी किया जाएगा. इसके अलावा जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 9 से 11 अप्रैल 2025 को लगेगी जिसका परिणाम 12 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा. वहीं पटवारी परीक्षा 10 व 11 मई 2025 को आयोजित होगी इसका नतीजा 11 सितंबर 2025 को जारी होगा. इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 11 जुलाई 2025 कराई जाएगी इसका नतीजा 12 अक्टूबर 2025 आएगा.
पुस्तकालय ग्रेड थर्ड-संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025 आयोजित होगी जिसका परिणाम 27 अक्टूबर 2025 को आएगा ओर समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) की परीक्षा 26 से 28 दिसंबर 2025 लगेगी जिसका परिणाम 28 अप्रैल 2026 को आएगा. इसके अलावा भी चयन बोर्ड ने अनेकों भर्तियों की जानकारी विस्तार से दी है. जिनकी डिटेल कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr&lang=Hindi क्लिक करके ले सकते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 12:53 IST