bumper recruitment for sanitation workers, this is the last date to apply – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ा:एक अच्छी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक अनोखा अवसर सामने आया है. स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है.
इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Isg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तय की गई है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है विधवा या तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
जानिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि
इसके साथ ही राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, होटल, घर, दुकानों या मॉल या कोई अन्यत्र स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक आवश्यक है. आवेदन करने के लिए कोई भी युवा ऑफिशियल वेबसाइट Isg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तय की गयी है.
.
Tags: Govt Jobs, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 13:29 IST