Harshit Rana take 3 wickets for Ind A against SA A: हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लिए 3 विकेट

Last Updated:November 16, 2025, 19:09 IST
Harshit Rana: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा अब इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. सीरीज के दूसरे मैच में हर्षित ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए.
हर्षित राणा ने इंडिया ए के लिए किया दमदार प्रदर्शन
राजकोट: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉलिंग के साथ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित के बावजूद आलोचना झेलने वाले हर्षित राणा को घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बीच तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका ए को घुटने पर ला दिया.
दरअसल टेस्ट सीरीज के दौरान इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जा रही है. हर्षित राणा ने इसी सीरीज के दूसरे मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ए की हालत खराब कर दी, जिससे इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 9 विकेट से हरा दिया.
हर्षित राणा ने लिए 3 विकेट
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 5 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिए. हर्षित के अलावा इंडिया ए के लिए निशांत संधु ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 7 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जिससे साउथ अफ्रीका ए की टीम 30.2 ओवर में 132 रन बनाकर सिमट गई.
सिर्फ 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए ने 27.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इंडिया ए के लिए बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ ने 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 32 और तिलक वर्मा ने 29 रन बनाए. इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 19:09 IST
homecricket
हर्षित राणा ने इंडिया ए के लिए मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को घुटने पर ला दिया



