Bundi News : शादी करके खुश हुआ शख्स, सोचा अब सुबह-सुबह गर्मा-गर्म चाय मिलेगी, पत्नी की हरकत देखकर उड़ गए होश
बूंदी. राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब बूंदी जिला पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को पकड़ा है. पुलिस ने उसके साथ ही उसकी गैंग के दो दलालों को भी गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने पिछले साल बूंदी के एक शख्स को बेवकूफ बनाकर उसके घर से जेवर पार कर लिए. इस दुल्हन से शादी करने के बाद दूल्हा बेहद खुश हुआ था. उसे लग रहा था कि अब रोजाना सुबह-सुबह गर्मागर्म चाय मिलेगी और दोनों समय गर्म खाना भी मिलेगा. लेकिन उसकी यह खुशी महज चार दिन तक ही कायम रह पाई. पांचवें दिन दुल्हन ने रंग दिखा दिया और वह पति के घर से सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई.
रायथल थानाप्रभारी सुरजीतसिंह ने बताया कि पकड़ी गई दुल्हन ऋतु वर्मा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. उसकी शादी बीते वर्ष 14 फरवरी को खटियाड़ी निवासी महावीर शर्मा के साथ हुई थी. ऋतु वर्मा से शादी करने के लिए महावीर शर्मा को दलाल सपना चावरे और लखन ने फंसाया था. उन्होंने महावीर की शादी कराने के लिए उससे 220000 रुपये कैश लिए थे. उसके बाद महावीर की ऋतु वर्मा से शादी करवा दी.
सोने चांदी के जेवर समेटे और ससुराल से फरार हो गईशादी के बाद महावीर खुश था कि अब उसकी गृहस्थी बस गई है. लेकिन उसकी यह खुशी शादी के पांचवें दिन ही काफूर हो गई. शादी के पांचवें दिन दुल्हन ने मौका देखकर महावीर के घर में रखे सोने चांदी के जेवर समेटे और ससुराल से फरार हो गई. बाद में महावीर को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है. वह अपने साथ हुई इस ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचा. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस इस लुटेरी दुल्हन और दोनों दलालों की तलाश कर रही थी. हाल ही में इनके बारे में सुराग लगने उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
उम्रदराज कुंवारों को ढूंढते हैंराजस्थान में इससे पहले भी लुटेरी दुल्हनों के कई केस सामने आ चुके हैं. लुटेरी दुल्हनों ने इसके लिए बाकायदा गैंग बना रखे हैं. गैंग के लोग उम्रदराज कुंवारों की तलाश करते हैं. फिर उन्हें शादी का झांसा देकर पहले लाखों रुपये कैश ऐंठते हैं. शादी के बाद लुटेरी दुल्हनें दूल्हे के घर से ज्वेलरी और अन्य सामान लेकर फुर्र हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:45 IST