Bundi News: VDO पेपर की आंसर कुंजी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, पुलिस में मचा हड़कंप

Last Updated:November 03, 2025, 09:57 IST
Bundi News: बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की आंसर शीट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल किशन लाल ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली. घटना प्रधान डाकघर बहादुर सिंह सर्किल की है, जहां उन्होंने खुद को गोली मार ली. 12 घंटे बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने हथियार, कारतूस और खून के नमूने जब्त किए. किशन 2018 बैच के कांस्टेबल थे और दो साल से बूंदी में तैनात थे. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना है, हालांकि दबाव या साजिश की आशंका पर जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट
बूंदी में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को मार ली गोली
भवानी सिंह हाड़ा/बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रशासनिक महकमे को हिलाकर रख दिया. ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा की आंसर शीट की सुरक्षा के लिए बहादुर सिंह सर्किल स्थित प्रधान डाकघर में तैनात पुलिस कांस्टेबल किशन लाल ने सोमवार सुबह खुद को सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे आत्महत्या ही बताया गया है. वहीं 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की नींद खुली और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम को बुलाया गया. उच्च अधिकारियों के फूलते हाथ-पांव के बीच मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जबकि मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा. किशन के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो सदमे में डूबे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड के बाद आंसर शीट्स की सुरक्षा को लेकर बूंदी पुलिस ने सख्ती बरती थी. 32 वर्षीय कांस्टेबल किशन लाल जो बूंदी कोतवाली थाने में तैनात थे, को रविवार रात से प्रधान डाकघर में ड्यूटी सौंपी गई थी. सुबह करीब 6 बजे, जब सहकर्मी चाय का ब्रेक लेने गए थे, किशन ने अकेले में खुद को सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर डाकघर के कर्मचारी और अन्य सुरक्षाकर्मी दौड़े, लेकिन तब तक किशन लाल खून से लथपथ जमीन पर गिर चुके थे.
एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य
शहर कोतवाल भंवर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य यही इशारा कर रहे हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को जिला अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशन लाल ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. घटना के 12 घंटे बाद कोटा से FSL विशेषज्ञों की टीम पहुंची और डाकघर में फिंगरप्रिंट, बैलिस्टिक जांच और ब्लड स्पैट एनालिसिस शुरू की. विशेषज्ञों ने हथियार, कारतूस और शेल को सीज कर लिया.
2018 बैच के कांस्टेबल थे किशल लाल
किशन लाल मूल रूप से टोंक जिले के रहने वाले थे और 2018 बैच के कांस्टेबल थे. वे बूंदी में 2 वर्ष से तैनात थे और शादीशुदा थे. उनके दो छोटे बच्चे हैं. परिजनों के अनुसार, किशन पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त लग रहे थे. रिश्तेदारों के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड की सुरक्षा ड्यूटी से वे परेशान थे. रात भर जागना और सतर्क रहना मुश्किल था. विभाग में भी शोक की लहर है और कांस्टेबल यूनियन ने श्रद्धांजलि सभा बुलाई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आत्महत्या का दावा प्रथम दृष्टया सही है, लेकिन क्या दबाव या बाहरी साजिश थी? FSL रिपोर्ट से ही साफ होगा. पुलिस अनअप्रोसेस्ड बॉडी के तहत केस दर्ज किया है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bundi,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 09:56 IST
homerajasthan
VDO पेपर सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, पुलिस में मचा हड़कंप



