धूं-धूं कर जलता ट्रक… शाहजहांपुर हाइवे पर हादसे ने मचाई दहशत, दमकल ने काबू पाया!

Last Updated:October 18, 2025, 19:52 IST
Kotputali Bahrod News: शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरे ट्रक में आग लगी, दमकल ने काबू पाया, यातायात बाधित हुआ, कोई हताहत नहीं, जांच जारी है, सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया.
ख़बरें फटाफट
हीरालाल सैन/शाहजहांपुर(कोटपूतली). जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाइवे पर केमिकल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में लगी आग ने देखते ही देखते उसे धूं-धूं कर जलने के कगार पर ला दिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीमें पहुंचीं. आग की चपेट में आने से पहले ट्रक चालक और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए. क्षेत्रीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया ताकि हादसे का कोई बड़ा नुकसान न हो. स्थानीय लोगों ने भी घटना स्थल पर इकट्ठा होकर आग बुझाने में मदद की.
दमकल ने काबू पाया आग परदमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की और काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. अधिकारियों के अनुसार, ट्रक में मौजूद केमिकल के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी. आग पर नियंत्रण पाने के लिए पांच से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई थीं.
यातायात बाधित हुआ, लेकिन कोई हताहत नहींइस घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस और दमकल की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. फिलहाल ट्रक में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि ट्रक के इंजन या विद्युत प्रणाली में कोई शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण हो सकता है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा.
भविष्य के लिए चेतावनी और सुरक्षा उपायहाइवे प्रशासन और पुलिस ने ट्रक मालिक को आग से हुए नुकसान और भविष्य में सुरक्षा उपायों के बारे में चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि ऐसे खतरनाक माल के परिवहन के दौरान अधिक सावधानी बरतना अनिवार्य है. यह घटना यह भी स्पष्ट करती है कि केमिकल या ज्वलनशील सामग्री से भरे वाहनों की निगरानी और सुरक्षा मानकों का पालन कितना महत्वपूर्ण है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 19:51 IST
homerajasthan
धूं-धूं कर जलता ट्रक… हाइवे पर भयानक हादसे ने मचाई दहशत, दमकल ने काबू पाया!