Entertainment
चाय में डाली जली तस्वीर और गटक गई एक्ट्रेस, एक HIT के लिए बड़ा रिस्क
Bollywood Unforgettable Story: जब हम सिनेमाघरों में किसी हीरो के हैरतअंगेज एक्शन या स्टंट सीन देख तालियां और सीटियां बजाते हैं तो हमें लगता है कि यह दृश्य उसने ही किया है, बल्कि असल में यह काम उस हीरो के बॉडी डबल करते हैं. लेकिन 80 के दशक में एक मशहूर अभिनेत्री ने लोगों को हैरत में डाल दिया था. उसने एक इमोशनल सीन को परफेक्ट बनाने के लिए खुद अपनी जान को जोखिम में डाल दी थी. वो एक्ट्रेस थी रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri).