Bursting a cotton bomb proved so costly for this person that his stomach burst, know the whole story

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 22:53 IST
पाली के बांगड़ अस्पताल में किसान दिलीप सुतली बम फोड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गया. पेट में गहरा घाव होने से आंतें बाहर आ गईं. प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.X
title=सुतली बम से किसान का फटा पेट />
सुतली बम से किसान का फटा पेट
हाइलाइट्स
सुतली बम फोड़ते समय किसान दिलीप गंभीर रूप से घायल.पेट में गहरा घाव होने से आंतें बाहर आ गईं.प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप को जोधपुर रेफर किया गया.
पाली. अगर आप भी पटाखे जलाते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह आपको नुकसान न पहुंचा दे। पाली के बांगड़ अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें खेत की रखवाली करते समय एक किसान ने सुतली बम फोड़ा तो वह उछलकर सीधा उसके पेट पर आ लगा, जिससे पेट पर एक बड़ा सा घाव हो गया। घाव इतना गहरा था कि किसान का पेट फट गया और उसकी आंतें व अमाशय बाहर आ गए। किसान ने अपने परिजनों को फोन कर बम फटने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किसान को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। यह हादसा खेत की रखवाली करने गए एक किसान के साथ हुआ जब उसने सुतली बम फोड़ा था।
प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर किया रेफर बांगड़ अस्पताल के सर्जन डॉ. जेपी रांगी के अनुसार, युवक के पेट में गहरा घाव था, जिससे उसकी आंतें व अमाशय बाहर आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसी रात जोधपुर रेफर कर दिया गया। जोधपुर में युवक का उपचार चल रहा है।
ऐसे पेट पर फटा पटाखा घायल के परिजनों के अनुसार, इन्द्रको की ढाणी में रहने वाला दिलीप खेत में रखवाली के लिए गया था। वह अपने साथ एक सुतली बम भी लेकर गया था, जिसे फोड़कर वह नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भगाता था। खेत में पटाखा जलाया, लेकिन वह दूर हटता इससे पहले पटाखा फट गया और उसके पेट पर आकर लगा। हादसे में उसका पेट फट गया। इसके बाद घायल हालत में दिलीप ने फोन कर घर पर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और रात करीब 12 बजे उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। घायल दिलीप 3 बच्चों का पिता है।
First Published :
February 20, 2025, 22:53 IST
homerajasthan
सुतली बम फोडना इस व्यक्ति को पडा इतना भारी की फट गया पेट,जाने पूरा मामला