तेज रफ्तार बनी काल! जैसलमेर जा रही बस पाली में पलटी, दो बच्चियों की मौत, 28 यात्री घायल

Last Updated:October 18, 2025, 06:57 IST
Pali Bus Accident: पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में शनिवार को निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही बस पलटने से दो बच्चियों की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए. हादसा तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने से हुआ.पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज बांगड़ अस्पताल में जारी है.
ख़बरें फटाफट
पाली में हुए बस हादसे में 2 बच्चियों की मौत और 28 घायल
पाली. राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक दर्दनाक बस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया.रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास निबेहेड़ा से जैसलमेर जा रही एक तेजरफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस भयावह हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और ग्रामीण सड़कों की स्थिति पर फिर से सवाल उठाए हैं.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
रोहट थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और बस की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है और बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. पाली के एसपी आदर्श सिद्दू और एडीएम बजरंगसिंह ने बांगड़ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. एसपी सिद्दू ने कहा कि हम इस दुखद हादसे की गहन जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
बांगड़ अस्पताल में घायलों के इलाज जारी
बांगड़ अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था की गई. 10 यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है. एक घायल ने बताया कि बस बहुत तेज थी. मोड़ पर अचानक झटका लगा और सब कुछ उलट-पुलट हो गया. जिला प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
October 18, 2025, 06:56 IST
homerajasthan
पाली में दर्दनाक बस हादसा! दो मासूम बच्चियों की मौत, 28 यात्री घायल