‘इससे कौन शादी करेगा…’, वो शख्स, जिसने माधुरी दीक्षित को किया था रिजेक्ट, कहा था- ये बहुत पतली है

Last Updated:May 20, 2025, 13:45 IST
माधुरी दीक्षित को सिंगर सुरेश वाडकर ने पतली होने के कारण रिजेक्ट किया था. बाद में उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की. माधुरी ने 1984 में डेब्यू किया और आज भी एक्टिव हैं.
हाइलाइट्स
सुरेश वाडकर ने माधुरी को पतली होने के कारण रिजेक्ट किया.माधुरी ने 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की.माधुरी आज भी फिल्मों और ओटीटी पर एक्टिव हैं.
माधुरी दीक्षित एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी लोग तारीफ करते करते नहीं थकते हैं. उनकी एक्टिंग हो या डांस, सबकुछ बेस्ट हैं. जिस माधुरी दीक्षित पर हजारों करोड़ों लोग जान छिड़कते हैं, एक बार उन्हें एक शख्स ने रिजेक्ट कर दिया था. वो भी शादी करने से. उसने कहा था कि वह बहुत पतली दुबली हैं. इससे शादी कौन करेगा. फिर इस तरह जिस लड़के से मां बाप जिस माधुरी की शादी करवाना चाहते थे वो हो नहीं पायी.
खैर किस्मत का लिखा कोई मिटा भी कैसे सकता है. माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने संग शादी की. अब दोनों के दो बच्चे हैं. शादी के बाद भी माधुरी ने कामकाज को जारी रखा और आज भी वह फिल्मों व ओटीटी पर लगातार एक्टिव हैं.
फिल्मों के खिलाफ थे माधुरी के पैरेंट्समाधुरी दीक्षित के पैरेंट्स चाहते थे कि वह पॉपुलर सिंगर सुरेश वाडकर के साथ घर बसा ले. माधुरी महाराष्ट्र की रूढ़िवादी फैमिली से आती हैं. शुरुआत में तो माधुरी के पैरेंट्स उनके फिल्मों में काम करने के भी खिलाफ थे.
—- Polls module would be displayed here —-
माधुरी के पैंरेंट्स चाहते थे…जैसा कि हर पैरेंट्स का बेटी की शादी का सपना होता है. ठीक वैसे ही माधुरी दीक्षित के पैरेंट्स भी चाहते थे कि वह एक नेक और सक्सेसफुल इंसान के साथ शादी कर ले. ऐसे में माधुरी के लिए छोटेपन में ही एक नेक आदमी की तलाश कर दी. ऐसें में पैरेंट्स की तलाश सिंगर सुरेश वाडकर पर आकर खत्म हुई.
11 साल का था अंतरसबको लग रहा था कि माधुरी दीक्षित के लिए वह एकदम परफेक्ट होंगे और उनका ख्याल भी रेंगे. तब सुरेश ने भी जस्ट अपना करियर शुरू किया था. माधुरी और उनके बीच 11 साल का अंतर था फिर भी पैरेंट्स चाहते थे कि दोनों शादी कर लें.
क्या था कारणआपको जानकर हैरानी होगी कि तब सिंगर सुरेश वाडकर ने माधुरी दीक्षित से शादी का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. इसका कारण भी बिल्कुल हैरान करने वाला था. उन्हें लगा था कि माधुरी बहुत पतली दुबली है.ये सुनकर माधुरी के पिता भी चौंक गए. खैर इस तरह ये रिश्ता न हो सका.
कभी साउथ की चमकती स्टार… घिनौने आरोपों ने किया बर्बाद, अब नए शो से ये हीरोइन कर रही दमदार वापसी
माधुरी दीक्षित का करियरआज के समय में माधुरी हिंदी सिनेमा का एक बेहतरीन टेलेंट हैं. जिन्होंने मोहिनी से लेकर धक धक गर्ल जैसे कई नाम हासिल किए. उन्होंने बॉलीवुड में साल 1984 में अबोध फिल्म से डेब्यू किया. आगे चलकर त्रिदेव, परिंदा, किशन कन्हैया और लज्जा जैसी फिल्मों में काम किया.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homeentertainment
‘इससे कौन शादी करेगा…’, वो शख्स, जिसने माधुरी दीक्षित को किया था रिजेक्ट