एक साल में 100 से 800 किलो की हुई ‘राजकुमारी’, धूमधाम से मनेगा बर्थडे

नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में ACF जगदीश गुप्ता ने बताया कि राजकुमारी का पहला जन्मदिन खास अंदाज मनाया जाएगा. इसमें हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्सेज़ श्रुति शर्मा, मुख्यवन्यजीव प्रतिपालक ML मीना, बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर, की मौजूदगी में बेबी हिप्पो का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा. इस आयोजन में बेबी हिप्पो के केयर टेकर कालू और सुरेश को भी स्पेशल ट्रीट दी जाएगी.
जल्द मिलेगी एक और गुड न्यूज
जानकार सूत्रों की माने तो बायोलॉजिकल पार्क का स्टाफ का मानना है कि बेबी हिप्पो राजकुमारी की माता रानी और पिता राजा का फिर से मिलन हो चुका है. ऐसे जल्दी यहां एक ओर गुड़ न्यूज़ सुनने को मिल सकती है. बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के मुताबिक बेबी हिप्पो राजकुमारी को वयस्क होने में अब 4 से 5 साल लगेंगे. तब तक इसका वजन करीब 1600 किलो से 1800 किलो तक हो जाएगा.
बेबी हिप्पो राजकुमारी का रोजाना का डाइट चार्ट
-ज्वार की कुट्टी -40 किलो
-गेंहूँ की चौकर-7 किलो
-जौ की कुट्टी – 2 किलो
-मक्का – 2 किलो
-साबुत चना -3 किलो
-मूंगफली का खल-3 किलो
-तरबूज -5 किलो
-सेव- 2 किलो
-केला -2 किलो
-हल्दी पिसी हुई -200ग्राम
-नामक -200 ग्राम
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.