Business

Business Idea: 15 हजार वाला ये छोटा बिजनेस… दिला सकता है 3 लाख की आमदनी! 40 % तक है मुनाफा – Uttarakhand News

Last Updated:September 01, 2025, 15:57 IST

Small Scale Business Ideas: सिर्फ़ 10-15 हज़ार रु. निवेश कर घर बैठे अचार का बिज़नेस शुरू करें. इस बिजनेस से हर महीने 30-40 हज़ार रु. तक कमाई हो सकती है. लोकल मार्केट और सोशल मीडिया से ग्राहकों तक पहुंच बनाकर इस छोटे निवेश को बड़ा मुनाफा बना सकते हैं.

देहरादून : वर्तमान समय में जो लोग नौकरी कर रहे हैं वो भागदौड़ से परेशान होकर खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं. लेकिन वे इस बात से कतराते हैं कि आखिर किस चीज़ का बिजनेस शुरु किया जाए? क्या वो चलेगा? ऐसे कुछ सवालों को हम शांत करेंगे एक बिजनेस आइडिया देकर, लेकिन हां…मेहनत आपको ईमानदारी से ज़रूर करनी होगी. अचार का कारोबार जल्दी से ग्रो करने वाला बिजनेस है. अचार बनाने का काम घर (How to start pickle business at home) के छोटे से हिस्से, जैसे बालकनी या छत पर भी किया जा सकता है. आइए, बारीकी से समझते हैं कि इसे शुरु करने के लिए आपको किन-किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए और इसमें कितनी लागत लगेगी.

सिर्फ़ 10-15 हज़ार रु. की छोटी सी लागत लगाकर आप हर महीने 30-40 हज़ार रु. तक की कमाई कर सकते हैं. जी हां, घर बैठे अचार का बिज़नेस शुरू करके यह सपना पूरा किया जा सकता है. अचार हर भारतीय थाली का स्वाद बढ़ाता है, अब आपके लिए रोज़गार और मुनाफे का बेहतरीन (Small scale business ideas 2025) ज़रिया बन सकता है. छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 10 हज़ार रु. में काम शुरू हो सकता है. इसमें कच्चा माल (जैसे आम, नींबू, मिर्च), मसाले, तेल, कांच के जार और पैकेजिंग का सामान शामिल है. इस रकम में बर्तन और अन्य ज़रूरी चीज़ें भी आ लेनी होंगी.

ऐसे होंगे इस बिजनेस से मालामालएक्सपर्ट अनिता डिमरी ने बताया कि अगर आप 10 हज़ार रु. निवेश करते हैं, तो हर महीने 3 से 7 हज़ार रुपये तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं 15 हज़ार रु. निवेश करने पर मुनाफा बढ़कर 7 से 13 हज़ार रुपये तक पहुंच सकता है. जैसे-जैसे आपका ब्रांड और ग्राहक बढ़ेंगे, यह कमाई 20-40 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच सकती है. मान लीजिए आप आम का अचार बनाते हैं. आधा किलो का एक जार (Low investment business ideas) बाज़ार में 80 से 100 तक आसानी से बिक जाता है, जबकि इसकी लागत केवल 35-45 रुपये आती है. यानी एक जार पर सीधा 40-60% का मुनाफा.

ऐसे करें प्रोडक्ट की मार्केटिंगमार्केट में अपने प्रोडेक्ट को जगह देने के लिए खुद स्थानीय दुकानदारों से संपर्क करें. इसके अलावा, पड़ोसियों या दोस्तों को सैंपल देकर एक फीडबैक लें. यहीं नहीं, आधुनिकता के दौर में सोशल मीडिया भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म हैं. वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोशन (Homemade pickle business plan) भी कर सकते हैं.

3-4 महीने तक करें सब्रगौरतलब है कि पहले 3 महीनों में आपकी कमाई थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन जैसे ही डिमांड और नेटवर्क बढ़ेगा, यह 15-30 हज़ार प्रति माह तक पहुंच सकती है. यानी साल भर में लगभग ₹1.2 से 3 लाख रुपये की आय. मतलब, अगर आप कम लागत लगाकर शुरुआत करना चाहते हैं तो ये बिजनेस अच्छा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Dehradun,Dehradun,Uttarakhand

First Published :

September 01, 2025, 15:57 IST

homebusiness

Business Idea: 15 हजार वाला ये छोटा बिजनेस… दिला सकता है 3 लाख की आमदनी!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj